आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

छात्रों ने प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को भेजा ज्ञापन

भास्कर समाचार सेवा

बाजपुर। राजकीय महाविद्यालय में सीटें बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने हरदेव सिंह तथा सोहेल के नेतृत्व में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति को संबोधित ज्ञापन विद्यालय की प्राचार्य के माध्यम से भेजा गया। छात्र नेता हरदेव सिंह एवं सोहेल ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय की बीए की 160 सीटें, बीकॉम की 204 सीटें तथा बीएससी की 224 सीटें हैं, जबकि देश के सभी बोर्ड ने इस बार कोरोना को देखते हुए छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया है, जिससे छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक हो गई है। इसको देखते हुए कॉलेज में सीटों को बढ़ाने की आवश्यकता है। कॉलेज में अगर सीटें नहीं बढ़ाई गईं तो वे गरीब छात्र-छात्राएं कहां जाएंगे, जो इंटर के बाद अधिकतर बीए और बीएससी बीकॉम में प्रवेश लेते हैं। संविधान में सभी को शिक्षा का समान अधिकार है। इसको देखते हुए कॉलेज में सीटों को बढ़ाया जाए। राजकीय महाविद्यालय में सीटें नहीं बढ़ाई गई तो मजबूर होकर छात्र-छात्राओं को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर हरदेव सिंह, सुहेल हुसैन, पूजा शर्मा, नीरज सेविका आदि मौजूद थे। ——–
The post आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button