वर्तमान दौर में निर्भिक पत्रकारिता की जरूरत: सुबोध

पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने किया मासिक पत्रिका का विमोचन

भगवानपुर। पीड़ित को न्याय दिलाने व दबे-कुचले शोषित समाज की आवाज बनने के लिये आज के दौर में निर्भीक पत्रकारिता की जरूरत है। पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य है लेकिन समाज की आवाज बनने के लिये पत्रकार को निडर होकर बिना किसी भेदभाव के अपनी लेखनी के माध्यम से समाज की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचाने की जरूरत है। उक्त विचार यहां एक मासिक पत्रिका के विमोचन अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री भाजपा नेता सुबोध राकेश ने व्यक्त किये।

एक मासिक पत्रिका के विमोचन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री एवं भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेशक पत्रकारिता जोखिमभरा कार्य है। कहा कि एक पक्ष की आलोचना लिख दी तो दुश्मनी मोल ले ली, एक की तारीफ कर दी तो दोस्ती। उन्होनें कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता में आलोचना व तारीफ लिखते समय मात्र निडर होने की जरूरत है। कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता होगी तो दबे-कुचले व शोषित समाज को न्याय मिल सकेगा। उन्होनें मासिक पत्रिका के संपादक मंडल से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र ही नहीं बल्कि राज्य की समस्याओं को उजागर करते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता करे, ताकि पत्रकारिता से जो उम्मीद समाज रखता है, वह पूरी हो सके। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहंुचे डॉ. राजेश सैनी, मास्टर संजयपाल, सुदेशकांत शर्मा पूर्व प्रधान मौ. उसमान ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मासिक पत्रिका प्रकाशित करने पर संपादक मंडल को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन क्रांतिकारी किसलय सैनी ने किया। इस मौके पर महिपाल प्रधान, हाजी रिजवान, प्रधानपति जोनी कुमार, रोहताश, अंकित सैनी, पीके बंसल, कुलदीप, केपी सैनी, तौसीफ, बिजेन्द्र सैनी, अजय गोयल, अंकुर गोयल, प्रवीण चौधरी, राहुल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहंुचे अतिथियों का संपादक मंडल ने आभार जताया। 
The post वर्तमान दौर में निर्भिक पत्रकारिता की जरूरत: सुबोध appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button