कर्म सिद्धान्त को अपने जीवन में आत्मसात करें: संजय गुलाटी

बीएचईएल में हर्षोल्लास से मनाया गया विश्वकर्मा दिवस

हरिद्वार, 17 सितम्‍बर: हस्तशिल्प, उद्योग, अभियांत्रिकी तथा वास्तु के आराध़्य भगवान विश्वकर्मा का जयन्ती दिवस आज बीएचईएल हरिद्वार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस उपलक्ष्य में बीएचईएल की दोनों इकाईयों हीप तथा सीएफएफपी में ‘श्री विश्वकर्मा पूजन’ का आयोजन किया गया । बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री संजय गुलाटी ने दोनों ही इकाईयों के पूजा स्थलों का भ्रमण किया तथा अनुष्ठान में प्रतिभागिता की

विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर सभी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए श्री संजय गुलाटी ने कहा कि विश्वकर्मा पूजन हमें सुख, शांति एवं सृजन की प्रेरणा देता है । उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें सिखाता है कि निष्काम भाव से किया गया कर्म ही संसार की सबसे पवित्र पूजा है । श्री गुलाटी ने कहा कि ‘कर्म सिद्धान्त’ को अपने जीवन में आत्मसात करके हम हर तरह की चुनौतियों का सामना कर सकते  हैं । कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इन पूजा कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी एवं अन्य सभी सुरक्षा नियमों का गम्भीरता से पालन किया गया । इस पवित्र गरिमामय अवसर पर महाप्रबंधक (प्रभारी) सीएफएफपी श्री वी. के. रायजादा सहित अनेक महाप्रबन्धकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन एसोसिएशन एवं फैडरेशन्स के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।
The post कर्म सिद्धान्त को अपने जीवन में आत्मसात करें: संजय गुलाटी appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button