एसटीएफ टीम और पुलिस ने अभियान चलाकर एक युवक को 9 किलो 720 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

देहरादून की एसटीएफ टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक कलियर में गांजे की तस्करी करने के लिए जा रहा है। एसटीएफ टीम और कलियर पुलिस ने क्षेत्र में सयुक्त सघन चैकिंग अभियान चलाया। एसटीएफ और कलियर पुलिस ने चैकिंग के दौरान मेहवड पुल के पास से 9 किलो 720 ग्राम गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। टीम युवक को थाने ले आई, युवक ने अपना नाम सोएब पुत्र जहीरूद्दीन निवासी धोबी की पुलिया थाना पिलखुवा जिला हापुड़ यूपी बताया। आरोपी ने वताया कि वह अपने जीजा जाकिर निवासी बेड़पुर के यहाँ रहता है। यह गांजा उसी का है, जिसे वह अलग-अलग जगहों पर सप्लाई करता हैं। पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग पांच लाख के आसपास बताई जा रही है। देहरादून एसटीएफ टीम की प्रभारी एसआई प्रियंका भारद्वाज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोयब पुत्र जहीरुद्दीन निवासी थाना पिलखुवा जिला हापुड़ हाल निवासी बेडपुर को महेवड पुल से 9 किलो 720 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। एसओ धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं। गांजे को कहां से लाता हैं और किन-किन लोगों को सप्लाई करता है, उनकी भी जांच की जा रही हैं। टीम में एसओ धर्मेंद्र राठी, एसटीएफ देहरादून से एसआई प्रियंका भारद्वाज, ईमलीखेडा चौकी प्रभारी गम्भीर सिह तोमर, हेड कॉस्टेबल बाबू खान, प्रताप दत्त शर्मा, अनूप नेगी, दीपक रावत, विनोद कुमार, मनीशा शामिल रहे।
The post एसटीएफ टीम और पुलिस ने अभियान चलाकर एक युवक को 9 किलो 720 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button