वर्ष 1964 से स्थापित पुस्तकालय का नया रंगरूप

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा 13 लाख की लागत से उत्तरकाशी में वर्ष 1964 से स्थापित पुस्तकालय को नया रंगरूप दिया गया है।

जिलाधिकारी दीक्षित का कहना है कि युवाओं को पुस्तकों के प्रति जागरूक करने की अवश्यकता है। ऐसे समय में जब युवा पीढ़ी अनेक सामाजिक बुराइयों की ओर बढ़ रही है तब ऐसे में उन्हें पढ़ाई के लिए उचित माहौल दिए जाने की अवश्यकता है। गरीब छात्र-छात्राओं को भी इस पुस्तकालय से बहुत लाभ मिलेगा। दूसरे चरण में भटवाड़ी, चिन्यालीसौड तथा बड़कोट स्थित पुस्तकालयों का नवीनीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर हरीश डंगवाल, विजयपाल सिंह मखलोगा, सूरत गुसाई, सभासद मनोज चौहान, सभासद गीता रावत आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कोविड से माता पिता खोने वाले छात्रों को पुस्तक किट प्रदान की गई।
The post वर्ष 1964 से स्थापित पुस्तकालय का नया रंगरूप appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button