लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के चेक सौंपते विधायक

सभी वर्ग के हितों का ध्यान रखती है भाजपा सरकार: आदेश

विधायक ने लाभार्थियों को वितरित किए आर्थिक सहायता के चेक

भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के जगजीतपुर वार्ड नंबर 58 के लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। शुक्रवार को शिवालिक नगर स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक आदेश चौहान ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार के शासन काल में आमजन की सभी समस्याओं का निराकरण सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है। इस कड़ी में सरकार की ओर से गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों के लोगों को आर्थिक मदद का लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। जिसमें निर्धन परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिए आर्थिक सहायता के साथ-साथ गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। वार्ड पार्षद मनोज प्रालिया ने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्ग के लोगों के हितों का ध्यान रखती है। इसके चलते आमजन का विश्वास भाजपा में दिनों दिन बढ़ रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनना तय है। उन्होने कहा कि रानीपुर विधायक आदेश चौहान के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हुआ है। इस अवसर पर विधायक पीआरओ रोमिश धीरयान, अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री संजय सिंह, संदीप, पंकज धीमान मौजूद रहे।
The post लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के चेक सौंपते विधायक appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button