फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर काबू पाने का प्रयास करते दमकलकर्मी

भीषण आग लगने से धूं-धूं कर जली फैक्ट्री

देर रात से सुबह तक आग बुझाने में जुटी रही दमकल की सात गाड़ियां, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

भास्कर समाचार सेवा

भगवानपुर। क्षेत्र में सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुपर साइन फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में केमिकल रखे होने की वजह से देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने दस घंटे से भी अधिक समय तक आग बुझाने के लिए मशक्कत की। स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे। वहीं, बाद में पूरा ढांचा क्षतिग्रस्त होकर जमीन पर गिर पड़ा। फैक्ट्री का ढांचा टीन शेड से बना हुआ था। दोपहर के समय भगवानपुर एसडीएम स्मिता परमार का दोपहर को मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। सुपर साइन फैक्ट्री में फ्लेक्सी बोर्ड का मेटीरियल बनाया जाता है। यहां देर रात अचानक आग लग गई। फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मी ने इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी, जिसके बाद पुलिस और दमकल कर्मियों को मामले से अवगत करा दिया गया। कुछ देर बाद ही भगवानपुर से दमकल की टीम आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन फैक्ट्री में केमिकल रखे होने की वजह से आग और अधिक भयंकर तरीके से फैल गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। आग को चारों तरफ फैलता देख दमकल कर्मचारियो के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन जिले के लक्सर, हरिद्वार, रुडकी, भगवानपुर फायर स्टेशन से सात गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर बुलाई गई, जिसके बाद आग बुझाने का काम तेजी से शुरू हुआ। पर, इसके बावजूद सुबह नौ बजे तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
The post फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर काबू पाने का प्रयास करते दमकलकर्मी appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button