रुद्रप्रयाग : बारिश के चलते बदरी-केदार हाईवे पर रहा यातायात बाधित

रुद्रप्रयाग । बीती रात से हो रही बारिश के चलते जिले में कई जगहों पर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा जबकि आधा दर्जन से अधिक ब्रांच सड़कों पर मलबा आने से यातायात बाधित रहा। बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी कस्बों में भी जन जीवन प्रभावित कर दिया है। हाईवे पर दोपहर बाद आवाजाही हो सकी। बुधवार को सुबह से ही जारी बारिश के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़, नरकोटा और घोलतीर में बंद रहा। इसके साथ ही कई जगहों पर मलबा आने से आवाजाही में परेशानी हुई। वहीं केदारनाथ हाईवे सौड़ी, बांसवाड़ा, रामपुर और सोनप्रयाग के बीच कई जगहों पर बाधित रहा। प्रशासन के निर्देशों पर एनएच द्वारा दोनों हाईवे पर मलबा हटाने के लिए तेजी से कार्य किए। 

दोपहर एक बजे तक बदरीनाथ हाईवे को सिरोबगड़ में आवाजाही के लिए सुचारु किया गया जबकि केदारनाथ हाईवे पर भी मलबा हटाते हुए दोपहर तक वाहनों का संचालन शुरू हुआ। इस बीच बारिश के चलते बार-बार वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इधर, प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से जिले में सब्जी, दूध, समाचार पत्र सहित कई आवश्यक सेवाओं की लोगों को दोपहर बाद ही आपूर्ति हो सकी। बारिश से जिले में आधा दर्जन ब्रांच सड़कों पर भी मलबा आने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि बारिश से बंद होने वाली सड़कों को यथाशीघ्र खोलने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं जबकि आपदा प्रबंधन और सभी तहसीलों में उप जिलाधिकारियों को भी बरसात के चलते सर्तक रहने को कहा गया है।
The post रुद्रप्रयाग : बारिश के चलते बदरी-केदार हाईवे पर रहा यातायात बाधित appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button