हरेला पर्व पर पौधे लेकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लेते पुलिसकर्मी

पर्यावरण को बचाने के लिए लिया गया संकल्प

पौधारोपण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरेला पर्व, विभिन्न स्थानों पर किये गए कार्यक्रम आयोजित

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की/पिरान कलियर। उत्तराखंड लोक पर्व हरेला के उपलक्ष्य में स्कूलों, कॉलेजों, पुलिसकर्मियों, समाजिक व राजनीतिक लोगों ने पौधारोपण कर हर्षोल्लास के साथ हरेला पर्व मनाया गया। अतिथियों ने कहा कि हरेला पर्व परंपराओं और संस्कृति से जुड़ा पर्यावरण संरक्षण का पर्व है, पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना होगा।

हरेला पर्व के अवसर पर पुलिस ने इमलीखेड़ा चौकी और धनौरी चौकी परिसर में वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया। एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस और एसपी देहात पबेन्द्र डोभाल एवं सीओ रुड़की बीएस चौहान के निर्देशन में पुलिस ने इमलीखेड़ा व धनौरी चौकी में हरेला पर्व मनाया। एसओ धर्मेन्द्र राठी, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी गम्भीर सिह तोमर और धनौरी चौकी प्रभारी लक्ष्मी बिजल्वाण ने चौकी परिसर में वृक्षारोपण किया। एसओ धर्मेन्द्र राठी ने कहा कि वर्तमान में पेडों के अवैध पातन के कारण बढ रहे प्रदूषण की समस्या को दूर करने हेतु संकल्प लेते हुए हरेला पर्व के अवसर पर फलदार एवं छायादार वृक्ष जिनमें आम, कटहल, नीम अमरुद, बड़ आदि के लगभग 75 पेड़ लगाए गए। इस दौरान इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी गम्भीर सिंह तोमर, धनौरी चौकी प्रभारी लक्ष्मी बिजल्वाण, एसआई नीरज मेहरा, सिपाही सोनू चौधरी, सजंय पाल, संजीव कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहें। वहीं, केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। प्राचार्य वीके त्यागी के साथ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पौधरोपण किया। विद्यार्थियों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करते हुए प्राचार्य वीके त्यागी व उप प्राचार्या अंजू सिंह ने कहा कि हरेला सिर्फ एक त्योहार न होकर उत्तराखंड की जीवनशैली का प्रतिबिंब है। इस अवसर पर रजनी जोशी, एसएस रावत, प्रवेश कुमार, कपिल देव, डॉ. सोनाली भारद्वाज, पूनम कुमारी, देबी सिंह, अंजुला अगरवाल, डॉ. बीना कर्णाटक, गुलशन खान, कुसुम जोशी, राखी दायमा, ऋतू बत्रा, प्रियंका काला, सुशील कुमार को सम्मानित भी किया गया।
The post हरेला पर्व पर पौधे लेकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लेते पुलिसकर्मी appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button