नेचर बायो फूड्स ने की मिट्टी जांच केंद्र की स्थापना

जैविक खेती को बढ़ावा देने में मिलेगी सहायता: श्रीवास्तव

भास्कर समाचार सेवा

रामनगर। नेचर बायो फूड एवं फेयर फार्मिंग फाउंडेशन सोनीपत के सौजन्य से चोर पानी रामनगर में जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए मृदा परीक्षण केंद्र की स्थापना की गई है। इस केंद्र पर मिट्टी में उपलब्ध मुख्य पोषक तत्व जैसे नाइट्रोजन फास्फोरस पोटाश एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों की जांच उपलब्धि होती है। राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जहां एक और सरकार प्रयासरत है। वहीं दूसरी ओर नेचर बायो फूड जो कि परंपरागत बासमती के जैविक उत्पादन को रामनगर क्षेत्र में विगत 10 वर्षों से बढ़ावा दे रही है। मिट्टी की जांच के अनुरूप ही किसानों को जैविक खाद व बायोफर्टिलाइजर के उपयोग की सलाह दी जाएगी। इससे उपज में वृद्धि होगी साथ ही किसानों की खाद पर होने वाले खर्चे में भी बचत होगी। मिट्टी की ओर वक्ता में बढ़त सनसिटी के लिए मिट्टी की जांच अति आवश्यक होती है। मृदा परीक्षण केंद्र का उद्घाटन करते हुए परियोजना प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जैविक खेती का मूल उद्देश्य स्वस्थ मिट्टी और स्वस्थ मिट्टी पाने के लिए पहला चरण है। उसमें उपस्थित पोषक तत्वों की मात्रा का पता लगाना श्रीवास्तव ने बताया जैविक पद्धति मात्र खेती ही नहीं बल्कि स्वस्थ जीवन जीने का एक तरीका है। इस मौके पर सोनीपत से आए कंपनी के विभागाध्यक्ष मुकेश, अमित सिंह ने सभी जैविक किसानों के देश व पर्यावरण के प्रति उनके योगदान को देखते हुए भविष्य में इस प्रकार की अन्य योजनाएं देने की बात कही। परियोजना के कृषक समिति के अध्यक्ष बहादुर सिंह बजवाल ने कंपनी के इस कदम पर हर्ष व्यक्त किया। केंद्र संचालक वीरेंद्र ध्यानी, नरेंद्र एवं सत्यप्रिय ने अपने विश्वास से मृदा परीक्षण से रसायनों के हानिकारक उपयोग से बचा जा सकेगा। इस अवसर पर नवीन तिवारी, शंकरलाल, योगेश कुमार, शेरी लाल आदि कृषक उपस्थित रहे। 
The post नेचर बायो फूड्स ने की मिट्टी जांच केंद्र की स्थापना appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button