नगर निगम ने डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए चलाया जन जागरूकता अभियान

नगर निगम ने टायफून मशीन से किया सैनिटाइजेशन छिड़काव*

 रुड़की।नगर निगम ने रुड़की शहर मे टाइफून, पैटी स्प्रे और टैंकर से डेंगू की कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया । जबकि डेंगू से बचाव के विषय में भी नगर निगम की टीम ने क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरुक भी किया। जबकि इस दौरान टीम को कुछ क्षेत्र में डेंगू का लारवा मिला। जिसको नगर निगम टीम ने नष्ट किया।नगर निगम की टीम ने पुरानी तहसील, सुनहरा, मतलबपुर, काशीपुर सभी जगहों पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया। नगर निगम की ओर से डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया। नगर निगम की टीम ने रुड़की के प्रीत विहार, सती मोहल्ला, सुभाष नगर, राजपूताना, मोहनपुरा उत्तरी, पूर्वी अंबर तालाब में डेंगू के खिलाफ अभियान चलाया। मोहनपुरा में डेंगू का लारवा मिलने पर नगर निगम की टीम उसको नष्ट किया। रुड़की के सभी सार्वजनिक जगह पर डेंगू की कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया गया। मेयर गौरव गोयल ने बताया कि निगम ने डेंगू की बीमारी से बचाव हेतु जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत पत्रक वितरित कर वार्डवासियों को अवगत कराया  तथा इससे बचाव की सावधानियां बताई गई।  नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा बताया कि शहर में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है,वहीं दूसरी ओर डेंगू जैसी घातक बीमारी भी पनपने का खतरा भी बना हुआ। इससे निपटने के लिए नगर निगम पूरी तरह तैयार है। आम नागरिकों को भी इसके प्रति जागरूक होकर इस प्रकोप का मुकाबला करना होगा।उन्होंने कहा कि बचाव एवं सावधानियां ही इस बीमारी का सबसे सरल उपाय है।घरों एवं आसपास के क्षेत्र में जमा हुए पानी में डेंगू का मच्छर पैदा होता है,जिससे हमें सतर्कता बरत इस पानी को जमा नहीं होने देना है एवं साफ सफाई का विशेष ख्याल रखना है तभी डेंगू जैसी बीमारी से बचा जा सकेगा। नगर निगम की टीम में अभिनव, शुभम, रजत, विपुल, हर्षित, अवधेश, अजय, विशाल, गौतम, राहुल, सुमित आदि मौजूद रहे।
The post नगर निगम ने डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए चलाया जन जागरूकता अभियान appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button