सनातम संस्कृति से ही होगा विश्व का कल्याण

मुस्टीकसौड में भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन

सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कोरोना मुक्ति की कामना की

उत्तरकाशी। हरी महाराज एवं खंडवारी माता की पुण्यभूमि बाड़ा गड्डी के मुस्टीकसौड में भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा श्रवण के लिए सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। व्यास पीठ पर विराजमान राष्ट्रीय संत दुर्गेश शास्त्री ने अनेक प्रसंगों के माध्यम से शिव कृपा का पुण्य अर्जन करने के मार्ग बताए। उन्होंने कहा कि शिव हम सब पर कृपा करें और कोरोना को हर लें, ऐसी कामना है। दुनिया में पाप बढ़ गया है और केवल सनातन संस्कृति ही अब दुनिया को बचा सकती है। युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति की ओर मोड़ना होगा। पाश्चात्य संस्कृति ने लोगों को अपराधी बनाया है, ऐसे में गुरु शिष्य परंपरा के व्यवसायीकरण को रोकना होगा। शिक्षा की पुरानी पद्धति अपनानी होगी। कोरोना की महामारी ने युवा पीढ़ी को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। ऑनलाइन पढ़ाई ने उन्हें मानसिक रोगी बना दिया है। सामूहिक प्रयासों से इाकस समाधान ढूंढना होगा।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, पूर्व प्रमुख सुरेश चौहान, बुद्धि सिंह पंवार, जयबीर चौहान, डॉ. चंडीप्रसाद भट्ट, काशी विश्वनाथ के महंत अजय पुरी, शैलेंद्र नौटियाल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
The post सनातम संस्कृति से ही होगा विश्व का कल्याण appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button