नैनीडांडा में डिजिटल साक्षरता कैम्प का हुआ आयोजन

पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य के निर्देशन पर जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड नैनीडांडा में डिजिटल साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया। आयोजित डिजिटल साक्षरता कैम्प की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी नैनीडाडा संतोष जेठी द्वारा की गयी। उन्होंने कैम्प में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी एवं उपस्थित स्वंय सहायता समूह की महिलाओं का स्वागत कर कैम्प के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। कैम्प में 10 स्वयं सहायता समूह के बचत खाते खुलवाने की औपचारिकता पूर्ण करवायी गई।

खण्ड विकास अधिकारी नैनीडांडा संतोष जेठी की अध्यक्षता में डिजिटल साक्षरता कैम्प कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत गाकर कैम्प में आये लोगों का स्वागत किया गया। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा एनआरएलएम स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूह की वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गई तथा एनआरएलएम योजना के लाभ एवं बैंकों द्वारा स्वीकृत सीसीएल धनराशि का उपयोग करते हुये स्वरोजगार बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया।

सहायक खण्ड विकास अधिकारी नैनीडांडा जितेन्द्र सिंह नेगी द्वारा डिजिटल साक्षरता कैम्प की रूप रेखा की विस्तृत जानकारी दी गई। डिजिटल साक्षरता कैम्प का संचालन करते हुए ग्रामीण वित्त समन्वयक उपासक धनजय प्रसाद भट्ट द्वारा कैम्प में उपस्थित महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन डिजिटल साक्षरता की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई। जिला सहकारी बैंक नैनीडांडा बैंक प्रतिनिधि द्वारा डिजिटल वित्तीय साक्षरता की जानकारी देते हुए बैंकिंग सर्विसेज केसीसी सीसीएल टर्म लोन एवं आनलाइन पेमेंट  तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की जानकारी दी। साथ ही कैम्प में डिजिटल पेमेंट बायो मेट्रिक डिवाइस के संचालन की जानकारी भी दी गई।इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी, बीरेन्द्र रावत, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर आशीष कुमार सहित राजीव ध्यानी, जितेन्द्र रावत, प्रकाश मौजूद रहे ।
The post नैनीडांडा में डिजिटल साक्षरता कैम्प का हुआ आयोजन appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button