पुलिस ने ट्रक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने ट्रक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ट्रक पर रखा सामान उत्तरकाशी में बेचने की बात कबूली है जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए थे।

सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए सीओ रुड़की विवेक कुमार ने बताया कि 9 अक्टूबर को जितेंद्र सैनी पुत्र राम अवतार सैनी निवासी बंजारावाला निकट कारगी चौक देहरादून ने तहरीर दी थी कि वह 7 अक्टूबर को अपने माल वाहक वाहन अशोका लीलैंड से एशियन पेंट का सामान लेकर देहरादून से रुड़की आया था और मलकपुर माजरा के पास रात्रि 2.30 बजे गाड़ी खड़ी करके घर में सोने चला गया। सुबह जब वह सामान डिलीवर के लिए जाने लगे तो गाड़ी वहां पर नहीं थी पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी और टीमें गठित कर घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा फुटेज चेक किए। इसके साथ ही टेक्निकली एवं मैनुअली तरीके से गाड़ी की तलाशी 10 अक्टूबर को मुखबिर ने सूचना दी कि चोरी हुए वाहन को कुछ लोग देहरादून की ओर ले कर गए हैं कोतवाली पुलिस ने उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम को देहरादून रवाना किया पुलिस टीम ने शाहिद पुत्र शफीक निवासी सिंगल मंडी कुसुम विहार लक्की बाग थाना पटेल नगर देहरादून, पवन पुत्र रामस्वरूप निवासी भंडारी बाग सोनिया कॉलोनी थाना पटेल नगर देहरादून को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से वादी का चोरी हुआ मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी की चाबी आदि बरामद हुई। आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में काम करते हैं और इस दौरान ट्रक स्वामी सचिन से उनकी जान पहचान हो गयी थी। पवन के पास जितेंद्र सैनी की गाड़ी की एक और चाबी थी दोनों ने मिलकर ललनवा के सैनिकों की गाड़ी चोरी करना प्लान बनाया और 7 अक्टूबर की रात्रि 3 बजे गाड़ी को सामान सहित चोरी कर लिया गाड़ी में रखा एशियन पेंट का माल पुरोला उत्तरकाशी पहुंचा दिया और गाड़ी को हरिपुर कला में खड़ा कर दिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने गाड़ी को बरामद कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा,उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल विंदर सिंह और दिनेश चंद्र शामिल रहे।
The post पुलिस ने ट्रक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button