कूड़ा प्रबंधन को जागरूकता रैली निकालती अविरल की टीम

कूड़ा प्रबंधन के प्रति जागरूकता फैलाई

प्रोजेक्ट अविरल ने किया नुक्कड़ नाटक व रैली निकाली

भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। शहर में गंगा में प्लास्टिक कचरे के प्रदूषण को कम करने एवं घरों से निकलने वाले कूड़े को उसकी श्रेणी के अनुसार अलग करने की जागरूकता पर नगर निगम हरिद्वार एवं प्रोजेक्ट अविरल साथ मिलकर काम कर रहे है। प्रोजेक्ट अविरल अलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट जीआईज़ेड एवं साहस एनजीओ के सहयोग से हरिद्वार शहर में संचालित किया जा रहा है।

हरिद्वार शहर में इधर उधर खुले में फैला कूड़ा प्रायः विभिन्न जलधाराओं और माध्यमों से गंगा में जाकर उसे प्रदूषित करता है। लोगों में घर पर कूड़े प्रबंधन के प्रति एवं जन जन तक इस संदेश को पहुंचाने के लिए टीम अविरल की ओर से हरिद्वार में मोती बाजार, हर की पैड़ी तथा सतनाम साक्षी घाट पर एक नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम से पूर्व लोगों तक इस संदेश को पहुंचाने के लिए एक रैली भी अविरल टीम की ओर से निकाली गयी, जिसे नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर आयुक्त ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अविरल का प्रयास गंगा को प्लास्टिक मुक्त बनाना है तथा ऐसे जागरूकता अभियान समय समय पर आयोजित किए जाने चाहिए। ये रैली गंगा संरक्षण तथा कूड़े प्रबंधन से प्रेरित नारो के साथ मोती बाजार क्षेत्र से होते हुए हर की पैड़ी पहुंची, जहां नुक्कड नाटक के प्रदर्शन से व्यापारियों तथा यात्रियों को इस परियोजना की जानकारी के साथ साथ मिश्रित कचरे के दुष्प्रभावों को बताया गया। प्रोजेक्ट अविरल समय समय पर हरिद्वार शहर में ऐसे आयोजन करता रहता है, जिससे लोगो में कूड़ा प्रबंधन को लेकर जागरूकता बनी रहे। इस मौके पर क्षेत्र की कूड़ा प्रबंधन कंपनी कासा ग्रीन के सदस्य एवं नगर निगम से सफाई निरीक्षक श्रीकांत भी मौजूद थे।  
The post कूड़ा प्रबंधन को जागरूकता रैली निकालती अविरल की टीम appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button