समाजकल्याण विभाग के तत्वावधान में बहुदेशीय शिविर का आयोजन

विकलांग, परिवार रजिस्टर समेत विभिन्न विभागों ने जारी किये तीन दर्जन प्रमाण पत्र

 शिविर में कृषि,उद्यान व समाज कल्याण विभाग ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

भास्कर समाचार सेवा

पुरोला। पुरोला विकासखण्ड के गुंडियाटगांव न्यायपंचायत में सोमबार को  समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में  आयोजित बहुदेशीय शिविर में लोनिवि,सिंचाई,कृषि एवं उधान समेत विभिन्न विभागों की सड़क,पेयजल, सिंचाई तीन दर्जन से अधिक शिकायतें दर्ज की गई,अधिकांश शिकायतों का विभागीय अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया।    न्याय पंचायत गुंदियाटगांव व खडक्यासेम के ग्रामीणों ने राशन कार्ड आनलाईन, कार्ड सत्यापन सहित उद्यान, कृषि, समाज कल्याण की वृद्धा, विधवा, दिव्यांग आदि पेंशन, छात्रवृत्ति  समय पर खातों में उपलब्ध न होनें की बात कही। तहसीलदार पुरोला चमन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को गुंदियाटगांव शिविर में विभिन्न विभागों व समाज कल्याण विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। बहुदेशीय शिविर में जाति,आय, परिवार रजिस्टर,ओबीसी, बिकलांग आदि के 34 से अधिक प्रमाण पत्र जारी किये गये जबकि विधवा, विकलांग,वृद्धा,गोरा देवी,तिलू रौतेली,पैंसन आदि लाभ के एक दर्जन आवेदन भरे गये।   शिविर में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा आरसी आर्य ने वैक्सिनेशन करनें को लेकर जानकारी दी। वंही शिविर में कृषि, उद्यान, जलागम आदि विभागों के स्टालों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में तहसीलदार चमन सिंह सहित,खंड विकास अधिकारी टीएस रावत, डिप्टी सीएमओ डा आरसी आर्य, डा सूची पूनम, ब्रिजेश कुमार, प्रदीप रतूड़ी, श्रीधर सिंह, देवेंद्र सिंह रावत, बिरेंद्र रावत व शम्भू प्रसाद नौटियाल, प्रधान राजकुमार आदि मौजूद थे। 
The post समाजकल्याण विभाग के तत्वावधान में बहुदेशीय शिविर का आयोजन appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button