अफगान नागरिकों का PAK के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, पढ़े पूरी खबर

अफगानिस्तान में पाकिस्तान का दखल बढ़ता जा रहा है। काबुल में मजार-ए-शरीफ में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया है। इतना ही नहीं अमेरिका के वाशिंगटन में भी पाकिस्तान का विरोध हुआ है। ये प्रदर्शन अफगानी लोगों ने किया है। उनका मानना है कि पाकिस्तान को उनके आंतरिक मामले में दखल अंदाजी नहीं करनी चाहिए। अफगानिस्तान के मसले पर पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा लगातार खुलकर तालिबान का समर्थन किया जा रहा है।

अफगानी लोग भड़के

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के चीफ हामिद फैज काबुल पहुंचे थे। पाकिस्तान के इस दखल से लोग परेशान हैं और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान के काबुल, मज़ार-ए-शरीफ में सोमवार को लोगों ने सड़कों पर आकर प्रदर्शन किया। लोगों ने नारेबाजी करते हुए मांग की कि पंजशीर में आम लोगों को निशाना ना बनाया जाए और पाकिस्तान किसी तरह का हमला ना करे। पाकिस्तानी एजेंसी ISI के चीफ की वापसी की मांग भी लोगों ने की। लोगों का मानना है कि ISI ही तालिबान और हक्कानी नेटवर्क का खुलकर साथ दे रही है, इसलिए पंजशीर में नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों की मुसीबत बढ़ी है।

अमेरिका में भी प्रदर्शन

उधर, अमेरिका के वाशिंगटन में भी पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। यहां रहने वाले अफगान नागरिकों ने तालिबान के खिलाफ नारेबाजी की, साथ ही पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने पर मांग की। खबर ये भी है कि ईरान ने भी पाकिस्तान का विरोध किया है।
The post अफगान नागरिकों का PAK के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, पढ़े पूरी खबर appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button