आनंद स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

रुड़की। दिल्ली रोड स्थित आनंद स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में भाजपा नेता नितिन शर्मा द्वारा शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। शर्मा शिक्षक दिवस तक विभिन्न स्कूलों में जाकर शिक्षकों का सम्मान करेंगे। 

डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जन्म दिवस शिक्षा दिवस के उपलक्ष में भाजपा नेता नितिन शर्मा की ओर से शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नितिन शर्मा के द्वारा 5 सितंबर तक शहर के अलग-अलग स्कूलों में जाकर शिक्षकों का सम्मान समारोह किया जाएगा। शर्मा ने कहा की गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जीवन में माता-पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता, क्योंकि वह ही हमें इस रंगीन खूबसूरत दुनिया में लाते हैं। कहा जाता है कि जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता होते हैं। भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिक्षक परंपरा चली आ रही है, लेकिन जीने का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं। सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। इसीलिए हमारे भविष्य को सही दिशा देने वाले ऐसे शिक्षकों को सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। इस दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शर्मा ने बताया कार्यक्रम में वारा लक्ष्मी साड़ी शोरूम की संचालिका मोनिका एवं राजेश, सोनिया अपना योगदान दे रहे है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप, उप प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट मोहन सहित आदि विद्यालय स्टाफ अध्यापिका है अध्यापक उपस्थित रहे।
The post आनंद स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button