सड़क निर्माण की मांग को लेकर महिलाओं ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन

तहसील में सांकेतिक धरना देकर,आंदोलन की दी चेतावनी।

दैनिकभास्कर पुरोला

विकास खण्ड के रामा व पंथाल गांव की दर्जनों महिलाओं ने पोरा से पंथालगांव सड़क निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को तहसील में सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि 2008 से लगातार ग्रामीण पोरा-पंथालगांव,रामा मोटरमार्ग निर्माण की मांग करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक शासन की ओर से किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी। 

ज्ञापन में कहा है कि पोरा से पंथालगांव रामा मोटर मार्ग की को 2011-12 में शासकीय स्वीकृति भी मिल चुकी है लेकिन लोक निर्माण विभाग मौन पड़ा है ,उन्होंने कहा कि रामा,बेष्टि व पंथालगांव के ग्रामीणों को गुंदियाट गांव होते हुए करीब 10 किमी से भी अधिक दूरी तय करनी पड़ती है जबकि पोरा से पंथालगांव तक केवल दो किमी ही है जो कि बहुत ही सुलभ है और दोनों गांव के आवाजाही तथा नगदी फसलों को बाज़ार लाने के साथ साथ प्रसव पीड़ित महिलाओं,बीमार व वृद्ध लोगों को अस्पताल तक लाने ले जाने के लिए भी सरल है।

ग्रामीणों ने गांव की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की वंही सड़क निर्माण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।         

ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान अंजना देवी,प्रकाश कुमार,अमन,राजेश,मीना देवी, रामलीला, ममता, शुशीला, शशिबाला,पुष्पा देवी,विजमती आदि दर्जनभर से अधिक महिला व पुरूष शामिल थे। 
The post सड़क निर्माण की मांग को लेकर महिलाओं ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button