महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत 15 बेटियों को जच्चा बच्चा किट की गई वितरित

धनौरी। मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से क्षेत्र के भरापुर भोरी में महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत 15 बेटियों को जच्चा बच्चा की किट वितरित की गई। इस मौके पर भाजपा नेता देशपाल रोड ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेटियों और महिलाओं के उत्थान के लिए तरह तरह की योजनाएं चला रहे हैं जिसका लाभ महिलाओं को भी मिल रहा हैं। बेटियां आगे बढ़ रहीं हैं और देश का नाम रोशन कर रहीं हैं। प्रधानमंत्री की सोच बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाली है उत्तराखण्ड सरकार भी इसी तरह का लगातार प्रयास कर रही है। उत्तराखंड में बालविकास विभाग की महालक्ष्मी योजना चलाने के लिए वह कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बेहद आभार प्रकट करना चाहेंगे जिन्होंने बेहद कम समय मे बेटियों के लिए तरह तरह की योजनाएं चलाई। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि बाल विकास विभाग की महालक्ष्मी योजना का महिलाओं को काफी लाभ मिल रहा है प्रथम समय मे दो बेटियां होने पर विभाग की ओर से एक किट दी जा रही है जिसमें स्वच्छता से जुड़ा सामान भी मौजूद है। इस मौके पर निसार अहमद जिला पंचायत सदस्य,भारत स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष सुरेश त्यागी, सुपरवाइजर सुषमा देवी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।
The post महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत 15 बेटियों को जच्चा बच्चा किट की गई वितरित appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button