श्री रामलीला समिति द्वारा 102वां ध्वजारोहण हनुमान जी की पताका शोभायात्रा निकली गयी

रुड़की। श्री रामलीला समिति बीटी गंज रुड़की का 102वां ध्वजारोहण हनुमान जी की पताका शोभायात्रा कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते निकाला गया। इस दौरान बबलू पंडित ने विधि विधान से पूजा-अर्चना की और रामलीला स्थल पर पताका की स्थापना की गई। समिति के महामंत्री सौरभ सिंघल ने बताया कि गत वर्ष कोविड-19 के दौरान बीटी गंज रामलीला समिति द्वारा 101 वां मंचन प्रशासन की अनुमति से किया था उन्होंने कहा कि इस शानदार मंचन में कोविड नियमो का पूरा पालन किया गया जिसे काफी सराहा भी गया था। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी जैसी प्रसाशन की गाइडलाइंस होगी उसका पालन करते हुए आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस अवसर समिति अध्यक्ष सुबोध गुप्ता, पूर्व मेयर यशपाल राणा, मेयर गौरव गोयल, समाजसेवी सतीश सैनी एवं सभी अन्य पदाधिकारियों ने ध्वज को गंगा में स्नान कराकर पूजा अर्चना कर बीटीगंज रंगमंच स्थल पर स्थापित किया। शोभायात्रा में नवनीत गर्ग, मनोज अग्रवाल, प्रदीप जैन, सौरभ सिंघल, राकेश गर्ग, विशाल गुप्ता, रजनीश गुप्ता, नीलू गुप्ता, प्रदीप परुथी, मोहित, शिवम अग्रवाल,  शशिकांत अग्रवाल, वरुण गोयल, साहिल सैनी, सारंग सैनी,  देशबंधु गुप्ता, वरुण जैन, निखिल तायल, पीयूष जैन, चिराग अरोड़ा, सुमित चौहान आशीष अग्रवाल, वीरेंद्र गोयल, राकेश कश्यप, मनीष दास, राजन झांकी, संजय मेहंदीरत्ता, पार्षद नितिन त्यागी पार्षद आशीष अग्रवाल, पार्षद प्रमोद पाल, पार्षद संजय कश्यप, अरविंद कश्यप, कमल चावला, प्रवीण मेहंदीरत्ता, सौरभ गोयल, नितिन शर्मा सावित्री मंगला, पंकज सिंघल, देवेंद्र गोयल, सुधीर कालरा, सूरज नेगी आदि उपस्थित रहे।
The post श्री रामलीला समिति द्वारा 102वां ध्वजारोहण हनुमान जी की पताका शोभायात्रा निकली गयी appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button