‘मेरी सड़क’ एप का प्रचार-प्रसार करें अधिकारी: जोगदंडे

एक दिवसीय ग्रामीण सड़क कार्यशाला का हुआ आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शनिवार को उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण की ओर से आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत एक दिवसीय ग्रामीण सड़क कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पीएमजीएसवाई के सामुदायिकता अनुबंध के तहत महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों तथा स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से सड़कों का कार्य, सौंदर्यीकरण तथा मरम्मत के माध्यम से रोजगार देने पर चर्चा की गई।

इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि मेरी सड़क एप का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्यशाला आयोजित करें व डिवीजन वाइज समीक्षा करना सुनिश्चित करें, जिससे हर डिवीजन की कार्य प्रगति का पता चल सकेगा। जो डिवीजन अपने लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करते हैं, उन्हें पुरस्कृत करें, सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें तथा समय पर सड़कों का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

इस दौरान पीएमजीएसवाई के सीनियर कंसलटेंस डॉ. एसडी तिवारी, ईई पीएमजीएसवाई श्रीनगर वीडी जोशी, ईई श्रीनगर-02 अरुण बहुगुणा, ईई सतपुली जगदीश सिंह, एई श्रीनगर संदीप सिंह, एई बैंजरों प्रभात रंजन सहित मनोज सिंह आदि मौजूद रहे ।
The post ‘मेरी सड़क’ एप का प्रचार-प्रसार करें अधिकारी: जोगदंडे appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button