ऑनलाइन मंगवाया था पिज्जा, लग गया इतने हजार का चूना..

कभी आपने 84 हजार रुपये में मिलने वाले पिज्जा के बारे में सुना है? ऐसा एक मामला उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से सामने आया है. एक शख्स को पिज्जा ऑर्डर करना इतना महंगा पड़ गया कि उसका बैंक अकाउंट खाली होने की स्थिति तक आ गई. उसको ठगी का पता तब चला जब उसके बैंक अकाउंट से बैक टू बैक पांच ट्रांजेक्शन हो गए.

रुद्रपुर: आजकल ऑनलाइन शॉपिंग और ऑर्डर का दौर है. एक क्लिक पर ही आपको घर बैठे सारा सामान उपलब्ध हो जाता है, लेकिन तेजी के इस दौर में साइबर अपराधी भी पैनी नजर गड़ाए बैठे रहते हैं और एक छोटी सी गलती भी आपको बहुत भारी पड़ सकती है. रुद्रपुर की मलिक कॉलोनी निवासी रवि ग्रोवर के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. रवि को ऑनलाइन पिज्जा (Pizza) ऑर्डर करना बेहद भारी पड़ गया और उनके खाते से 84 हजार से ज्यादा की रकम उड़ा ली गई. 

गूगल से सर्च किया था डिलीवरी एप नंबर: दरअसल, पीड़ित रवि ग्रोवर ने बीती 30 जून को पिज्जा ऑर्डर करने के लिए गूगल से डिलीवरी एप को सर्च किया. वहां उनको कुछ कस्टमर केयर (Customer Care) नंबर दिखाई दिए. नंबर 18002081234 और 09883895637 पर उन्होंने कॉल किया और पिज्जा (Pizza) के संंबंध में ऑर्डर दिया. इन नंबरों पर कॉल करने के बाद उनको एनी डेस्क (anyDesk) नाम के एप को डाउनलोड करने को कहा गया. 

बैक टू बैक खाते से कटे 84 हजार रुपये: एप डाउनलोड करने के बाद रवि के पास उसी से संबंधित पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय (Pizza delivery boy) का फोन आया और उसने एप से पांच रुपये का ट्रांजेक्शन करने को कहा ताकि पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं इसका पता चल सके. जैसा बताया गया था रवि ग्रोवर से वैसा ही किया लेकिन उसके बाद रवि के पंजाब एंड सिंध बैंक खाते से 5 ट्रांजेक्शन बैक टू बैक हुए और कुल 84888 रुपये डेबिट हो गए. 

एकाएक इतनी बड़ी रकम खाते से कटने के बाद रवि को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने साइबर सेल थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई. कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

उत्तराखंड पुलिस का हेल्पलाइन नंबर: उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने साइबर संबंधी शिकायत या सुझाव के लिए 0135-2655900 नंबर जारी किया है. जिस पर अपनी शिकायत या फिर सुझाव दे सकते हैं. इसके साथ ही ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं. यही नहीं, फेसबुक के माध्यम से भी https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/ संपर्क कर सकते हैं.

कैसे काम करता है हेल्पलाइन नंबर? उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस के मुताबिक किसी भी तरह की फाइनेंशियल धोखाधड़ी की सूचना हेल्पलाइन नंबर 155260 पर दी जाती है, जिसके बाद सुरक्षा चक्र कंट्रोल रूम द्वारा तत्काल इस सूचना को ग्राम मंत्रालय के NCRP पोर्टल पर दर्ज किया जाता है. इस सूचना के अंकित होने के बाद गृह मंत्रालय से पीड़ित को मैसेज के माध्यम से एक लिंक भेजा जाता है. पीड़ित द्वारा इस लिंक पर क्लिक कर अपनी शिकायत 24 घंटे के अंदर NCRP पोर्टल में पंजीकृत कराना आवश्यक है, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई की जाती है.
The post ऑनलाइन मंगवाया था पिज्जा, लग गया इतने हजार का चूना.. appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button