वैक्सीन डोज लगवाने वालों की उमड़ी भीड़

भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके झा के मुख्य संयोजन एवं वैक्सीनेशन सेंटर के नोडल अधिकारी/रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान जोर शोर से चल रहा है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेंटर पर लाभार्थियों को वैक्सीन डोज लगवाने वालों की अपार भीड़ रोजाना हजारों की संख्या में सेंटर में पहुंच रही है। जिससे सेंटर पर बैठने की व्यवस्था से ज्यादा भीड़ हो जाती है तो लाभार्थी यह सोचने लगते हैं कि जो अंदर पहुंच गए हैं सिर्फ उन्हीं को वैक्सीन लगेगी एवं जो लाभार्थी बाहर रह जाते हैं वह वैक्सीन डोज लगवाने से वंचित न रह जाए इस कारण लाभार्थी लाइन से हटकर एक दूसरे के ऊपर सटने लगते हैं और कोशिश करते हैं कि गेट खुलते ही हम पहले पहुंचकर वैक्सीन लगवा लें। मंगलवार को भी 1337 (तेरह सौ सैंतीस) लाभार्थियों को वैक्सीन डोज लगाकर कोरोना महामारी से सुरक्षित किया। वैक्सीन सेंटर पर सहयोग करने वाले स्वयं सेवकों में विकास देसवाल, डॉ.  अवधेश डंगवाल, डॉ. भावना जोशी, डॉ. स्वप्निल मिश्रा, डॉ. अंजली पंवार, डॉ. अराधना, डॉ. उर्मिला पाण्डेय, पूनम, दीप चन्द्र भट्ट, आराधना सिंह, पृथा बासु, निलाजंना सिंह, अभिषेक गुप्ता, अनिरूद्ध नामदेव, मेघा कोरी, श्वेता, दीपक मंडल, अतिन बहुगुणा, शायमा, श्वेता दुबे, दिविष्ठ, अभिनव, भुवन जोशी, युवराज सिंह कन्याल, आशीष सैनी, दिपांशा, सतेन्द्र सिंह नेगी, संतोष कुमार, मनीष रावत, राजेश रतुडी, सौरभ राणा, अंकित कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
The post वैक्सीन डोज लगवाने वालों की उमड़ी भीड़ appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button