कम प्रगति वाले विभागों के डीएम जोगदंडे ने की समीक्षा

जिलाधिकारी ने जिला योजना की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

भास्कर समाचार सेवा

पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार पौड़ी में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्रपोषित एवं बाह्य सहायतित योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कम प्रगति करने वाले विभागों को कार्यों में प्रगति लाते हुए अवमुक्त की गई धनराशि को शीघ्र व्यय करने के निर्देश दिए। साथ ही मा. मुख्यमंत्री घोषणा के प्रकरणों एवं सीएम हेल्पलाइन व सीएम डेशबोर्ड में लंबित शिकायतों का समयांतर्गत निस्तारण करने को कहा। 

जिलाधिकारी ने कम प्रगति वाले लोक निर्माण विभाग, एलोपैथिक चिकित्सा, प्राथमिक शिक्षा, उद्यान, वन, कृषि, पर्यटन, राजकीय सिंचाई, पेयजल निगम, ग्राम्य विकास, पंचायती राज का स्पष्टीकरण तलब करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने क्रमवार विभागों की समीक्षा करते हुए जिला सेक्टर के अंतर्गत लोनिवि पूल्ड आवास द्वारा 190 लाख अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 16.12 लाख ही व्यय करने पर जानकारी ली। साथ ही जिलाधिकारी ने कम खर्च करने वाले विभागों पर नाराजगी जताते हुए कार्यों में प्रगति लाते हुए अवमुक्त की गई धनराशि को खर्च करने के निर्देश दिए। वहीं वन विभाग, रेशम विभाग, पर्यटन विभाग द्वारा अवमुक्त की गई धनराशि के सापेक्ष कोई व्यय नहीं किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य पूर्ण करने के साथ ही धनराशि खर्च करने के कड़े निर्देश दिए। साथ ही किये जा रहे कार्यों की सूची विवरण सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद में जुलाई 2021 तक जिला योजना के अंतर्गत अनुमोदित परिव्यय 8385.00 लाख के सापेक्ष जिलाधिकारी के निर्वतन में धनराशि 6000.00 लाख प्राप्त हुआ, जिसमें से विभागों को 5566.72 लाख की धनराशि अवमुक्त हुई, जिसके सापेक्ष 2503.68 लाख व्यय हो चुका है। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल, डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, पीडी डीआरडीए संजीव कुमार राय, अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय शर्मा, सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे। 
The post कम प्रगति वाले विभागों के डीएम जोगदंडे ने की समीक्षा appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button