आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली गई माउंटेन बाइकिंग रैली

भास्कर समाचार सेवा

पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशानुसार भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के तहत जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयारी की गई। इसी क्रम में पर्यटन विभाग के तत्वाधान में कंडोलिया थीम पार्क पौड़ी से घुड़दौडी तक माउंटेन बाइकिंग रैली कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें जनपद के 22 बालकों व 01 बालिका ने प्रतिभाग किया।जिलाधकारी डॉ. जोगदण्डे ने कंडोलिया थीम पार्क पौड़ी से माउंटेन बाइकिंग रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सभी बाइकर्स को सावधानी बरतते हुए निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचने को कहा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जायें, जिससे स्थानीय लोग साहसिक खेलों के जरिये पर्यटन से जुड़कर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 14 अगस्त, 2021 को भी अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें 18 से अधिक आयुवर्ग के युवा प्रतिभाग करेंगे। कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के तहत विभिन्न विभागों के माध्यम से अयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई, जिसको समय-समय पर आयोजित कर सफल बनाया जायेगा।जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने कहा कि पर्यटन एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय युवाओं को माउंटेन बाइकिंग से जोड़ा जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार भविष्य में भी इस तरह के साहसिक खेलों के आयोजन किए जाते रहेंगे, जिससे जनपद के युवा साहसिक पर्यटन से जुड़ सकेंगे।इस मौके पर माउंटेन बाइकिंग रैली कार्यक्रम में भाग लेने वाले बाइकर्स काफी उत्साहित नजर आये। माउंटेन बाइक रैली बाइकर्स ने कहा कि आज हो रही बरसात से माउंटेन बाइकिंग का रोमांच और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि पौड़ी में एडवेंचर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं हैं तथा यहां की सड़कें माउंटेन बाइकिंग के लिए अनुकूल है। उन्होंने इस तरह के आयोजन भविष्य में भी आयेाजित किए जाने हेतु प्रशासन से अपेक्षा की। कहा कि माउंटेन बाइकिंग को साहसिक खेलों में कैरियर के रूप में चुना जा रहा है ।इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका पौड़ी यशपाल बेनाम, एआरटीओ राजेंद्र विराटिया, थानाध्यक्ष विनोद गुसाईं, जिला सचिव भारत स्काउट केसर सिंह असवॉल, शिक्षक जितेंद्र रॉय, माउंटेन बाइकर्स सिद्धार्थ रावत, अंशुल रौथान, अनुज ध्यानी, अमन ध्यानी, अभिषेक नेगी, रविंद्र नेगी, विशाल सिंह, संदीप सिंह, विशाल मेहर, सत्यम बिष्ट, वंश राय, सुजल भंडारी, प्रदीप शाह मौजूद रहे।
The post आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली गई माउंटेन बाइकिंग रैली appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button