जनपद में 11 सितंबर को होगी लोक अदालत: जिला जज

भास्कर समाचार सेवा

पौड़ी। जिला जज पौड़ी गढ़वाल  सिकंद कुमार त्यागी ने जिला न्यायालय परिसर पौड़ी गढ़वाल के सभागार में आगामी 11 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार को लेकर पत्रकारों से वार्ता की।

जिला जज त्यागी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के अनुसार 11 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद के समस्त न्यायालयों (मुख्यालय पौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर तथा लैंसडौन) में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान न्यायालयों में लंबित वाद निस्तारित किए जाने हैं। उन्होंने जिला मुख्यालय के मीडिया प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा। जिससे जनपद के समस्त क्षेत्रों में निवासरत लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी मिल सके तथा वे अपने न्यायालय से संबंधित मामलों का आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटारा करवा सके।उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों के निस्तारण को लेकर आम जनमानस अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने को कहा है। उन्होंने कहा कि न्यायालय में अब तक न पहुंचे प्रकृति के प्रकरणों, विवादों यथा चेक बाउंस के प्रकरण, बैंक वसूली संबंधी प्रकरण, श्रम संबंधी विवाद, बिजली व पानी संबंधी विवाद (अशामनीय को छोड़कर), भरण पोषण वाद तथा अन्य (शमनीय फौजदारी, वैवाहिक व दीवानी) विवादों को भी इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के माध्यम से निपटाया जा सकेगा।  

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वालरवि प्रकाश आदि थे।
The post जनपद में 11 सितंबर को होगी लोक अदालत: जिला जज appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button