उत्तराखंड : बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 43 नए केस, इतने लोगो ने तोड़ा दम

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का खतरा कम तो हो गया है, लेकिन अभी टला नहीं है. एक्टिव केसों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार 27 जुलाई की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 52 मरीज मंगलवार को रिकवर हुए हैं. बीते 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी एक्टिव केसों की संख्या 659 है.

उत्तराखंड में सैंपल पॉजिटिविटी दर भी 0.15% है. इसके अलावा रिकवरी दर 95.89% है. डेथ रेट की बात करें तो प्रदेश में 2.15% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,41,874 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें से 3,27,818 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 7,361 है.आंकड़ों पर एक नजर: 27 जुलाई को अल्मोड़ा में कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं. वहीं बागेश्वर में दो, चमोली में एक, देहरादून में सात, हरिद्वार में तीन, नैनीताल में तीन, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग में सात, टिहरी गढ़वाल में एक, उधमसिंह नगर में 11 मरीज मिले हैं. वहीं, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल और चंपावत में कोरोना का कोई भी नया केस नहीं आया है.

वैक्सीनेशन की बात करे तो प्रदेश में 27 जुलाई को 40,946 को टीका लगा है. अभीतक प्रदेश में 13,64,367 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.
The post उत्तराखंड : बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 43 नए केस, इतने लोगो ने तोड़ा दम appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button