दो विभागों की आपसी खींचतान के चलते 40 दिन से बंद है सड़क

मींग गधेरा-बैनोली-विनायक मार्ग बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी

एनपीसीसी व पीएमजीएसवाई के अधिकारी एकदूसरे पर थोप रहे जिम्मेदारी

भास्कर समाचार सेवा

थराली। थराली नारायणबगड़ विकासखण्ड के अंतर्गत मींग गधेरा -बैनोली-विनायक मोटरमार्ग पिछले 40 दिनों से बन्द पड़ा है। पीएमजीएसवाई एवं एनपीसीसी विभाग ग्रामीणों को गुमराह करने पर लगा हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों को पैदल ही आवजाही के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीण इस मोटरमार्ग पर सड़क कटिंग का कार्य कर चुके प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के विभागीय अधिकारियों को कई बार टेलीफोनिक जानकारी भी दे चुके हैं लेकिन विभागीय अधिकारी सड़क को एनपीसीसी डिपार्टमेंट को ट्रांसफर करने का हवाला दे रहा है। वहीं एनपीसीसी के आला अधिकारी अब तक भी सड़क पर कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई के ही होने की बात कह रहा है। ऐसे में दोनों विभागों की आपसी लड़ाई में 40 दिनों से सड़क को खुलवाने के कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

   40  दिनों से सड़क बन्द होने के चलते गुस्साए तीनो गांवो के ग्रामीणों ने थराली तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी थराली को ज्ञापन सौंपते हुए सड़क मार्ग को 15 दिन के भीतर खुलवाने की मांग की। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार को अपनी परेशानी से रूबरू करवाते हुए कहा कि सड़क बन्द होने से जहां ग्रामीण पैदल आवजाही को मजबूर है वहीं रसद सामग्री भी ग्रामीणों को कंधे पर लादकर ही लानी पड़ती है।  ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी स्थिति में किसी ग्रामीण की तबियत खराब होने की स्थिति में ग्रामीणों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि यदि जल्द से जल्द सड़क को नहीं खुलवाया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर मींग के पूर्व प्रधान महिपाल सिंह रावत, सुनील कोठियाल, करन सिंह, अतुल सती, शम्भू प्रसाद, मनीष रावत,  महेशानन्द, पुष्कर, सुरेंद्र सिंह, धर्म सिंह आदि मौजूद थे।
The post दो विभागों की आपसी खींचतान के चलते 40 दिन से बंद है सड़क appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button