देवाल क्षेत्र में गहराया खाद्यान्न संकट

चार दिनों से बंद पड़ा ग्वालदम नंदकेशरी मोटरमार्ग

थराली। ग्वालदम नंदकेशरी मोटर मार्ग बीते चार दिनों से बंद पड़ा है। विकासखंड देवाल का संपर्क बड़े वाहनों के लिए पिछले लंबे समय से कटा हुआ है। हाल ही में आई भारी बारिश के बाद से ही थराली देवाल मोटरमार्ग केदारबगड़ के समीप बहुत संकरा होने के चलते बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित किया गया है। वहीं वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल होने वाला ग्वालदम -नंदकेशरी-देवाल मोटरमार्ग भी पिछले चार दिनों से किलोमीटर 3 में हो रहे भूस्खलन के चलते अवरुद्ध चल रहा है। ऐसे में देवाल विकासखंड तक राशन और खाद्यान्न की आपूर्ति पर संकट आ पड़ा है। देवाल विकासखंड के लगभग 45 गांवों तक पहुंचने वाला सरकारी सस्ता गल्ला और अन्य खाद्यान्न सामग्री दोनों ओर से बड़े वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध होने के चलते ग्वालदम में खड़े ट्रकों में पड़ा है।

लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजकुमार बिष्ट का कहना है कि सड़क को खुलवाने के लिए स्लाइड जोन के दोनों ओर मशीनें लगाई गई हैं, लेकिन लगातार बड़े बोल्डरों के गिरने से सड़क खुलवाने के कार्य बाधित हो रहा है।
The post देवाल क्षेत्र में गहराया खाद्यान्न संकट appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button