ईद उल अजहा के मौके पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज सादगी के साथ अदा की गई

रुड़की वे आसपास के ग्रामीण इलाकों में ईद-उल-अजहा की नमाज सादगी के साथ अदा की गई। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते शासन-प्रशासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार सभी ईदगाह व मस्जिदों में मौलानाओं ने नमाजियों को बकरा ईद की नमाज अदा कराई।इस दौरान नमाज में पांच ही लोग उपस्थित रहे जिन्होंने देश में अमन चौन की दुआ करते हुए वैश्विक महामारी को खत्म करने की दुआ की। रूड़की ईदगाह में मुफ्ती सलीम अहमद ने नमाज अदा करवाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते ईद मनाते हुए खास सावधानी बरतें। मास्क का प्रयोग करें और कुर्बानी के समय भीड़ न लगाएं। कुर्बानी खुले में न करें जानवरों के कटे अवशेष को नगर निगम के कूड़ादानों में डाले इधर उधर न फेंके। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से मस्जिदों में पांच लोगों को ही नमाज अदा करने की अनुमति दी गई थी उसका पालन करते हुए आज बकरा ईद की नमाज पाँच लोगों के द्वारा ही अदा कराई गई है। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी शहरी व ग्रामीण इलाकों में जाकर फ्लैग मार्च करते हुए असामाजिक तत्व के लोगों पर कड़ी नजर बनाए रखें।
The post ईद उल अजहा के मौके पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज सादगी के साथ अदा की गई appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button