Kanwar Yatra: उत्तराखंड में बाहर से आने वाले कांवड़ियों पर होगी FIR, 22 जुलाई से हरिद्वार की सीमाएं होंगी सील

कांवड़ यात्रा 2021 पर जहां उत्तराखंड सरकार ने रोक लगा दी है। वहीं, UP सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा है। उधर, कांवड़ियों को रोकने के लिए हरिद्वार पुलिस-प्रशासन ने कड़े इंतजाम शुरू कर दिए हैं। 22 जुलाई से हरिद्वार जिले की सीमा में कांवड़ियों पर पूरी तरीके से रोक रहेगी। उत्तर प्रदेश के जिन जिलों की सीमा से कांवड़िए हरिद्वार में प्रवेश करते हैं। वहां बॉर्डर पर भारी संख्या में हरिद्वार पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों की ड्यूटी रहेगी।

22 जुलाई से हरिद्वार की सीमाएं सील होंगी

कोरोना के चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 13 जुलाई की देर शाम आदेश जारी कर कावड़ यात्रा पर पूरी तरीके से रोक लगा दी थी। कांवड़ियों को हरिद्वार आने से रोकने के लिए रणनीति तैयार की गई। 22 जुलाई से हरिद्वार जिले के बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे, ताकि कांविड़यों को हरिद्वार आने से रोका जा सके। इसके लिए बॉर्डर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।

14 दिन रहना पड़ेगा क्वारैंटाइनहरिद्वार सीमा में अगर कांवड़ियों ने प्रवेश की कोशिश की तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उन्हें 14 दिन तक क्वारैंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा। अलग-अलग स्थानों पर क्वारैंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। वहीं, कांवड़ियों ने वाहनों से प्रवेश किया तो ऐसे वाहनों को सीज करके प्रशासन द्वारा बनाई गई पार्किंग में भेजा जाएगा। सख्त हिदायत है कि किसी भी कीमत पर यूपी की सीमा से कांवड़ियों को हरिद्वार की सीमा में घुसने नहीं दिया जाएगा।

UP से बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर की सीमा से जाते हैं कांवड़िएहरिद्वार में कांवड़ यात्रा के लिए यूपी की सीमा से अलग-अलग मार्गों से कांवड़िए जाते हैं। उनमें दिल्ली हरिद्वार हाईवे ( NH-58) से मुजफ्फरनगर से होकर कांवड़िए हरिद्वार की सीमा में जाते हैं। दूसरा मुख्य मार्ग मेरठ- बिजनौर है। यहां बिजनौर की सीमा पार कर कांवड़िए हरिद्वार की सीमा में प्रवेश करते हैं। यहां के अलावा सहारनपुर की सीमा से कांवड़िए हरिद्वार में प्रवेश करते हैं। ऐसे में मुजफ्फरनगर, बिजनौर और सहारनपुर के मुख्य मार्गों से आने वाले कांवड़ियों को रोकने के लिए हरिद्वार प्रशासन सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रहा है। रोडवेज बसों और ट्रेनों से आने वाले कांवड़ियों को रोकने के लिए भी प्लान तैयार किया जा रहा है।
The post Kanwar Yatra: उत्तराखंड में बाहर से आने वाले कांवड़ियों पर होगी FIR, 22 जुलाई से हरिद्वार की सीमाएं होंगी सील appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button