किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए आज प्रस्थान करेंगे किसान

8 माह से केंद्र सरकार नहीं ले रही किसानों की सुध

भास्कर समाचार सेवा

गदरपुर। कृषि एवं किसानों पर थोपे जा रहे तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए 8 माह से चल रहे दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन आंदोलन में सहभागिता किए जाने को लेकर नगर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा परिसर में किसानों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़ ने कहा कि तीनों कृषि कानून लागू करके देश के किसानों को भुखमरी एवं गुलामी के कगार पर लाए जाने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है, जिससे किसान तबाही के कगार पर पहुंच जाएंगे। लिहाजा तीन काले कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

वहीं तराई किसान संगठन के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि हर माह की 14 तारीख को गदरपुर एवं दिनेशपुर क्षेत्र के किसानों का एक शिष्टमंडल गाजीपुर बॉर्डर पर जाकर किसानों के आंदोलन के समर्थन में 3 दिन के लिए सहभागिता करता है। सलविंदर सिंह कलसी ने कहा कि हर माह 14 तारीख को आंदोलन में शामिल होने गाजीपुर बॉर्डर जाने वाले किसान 14 जुलाई को गदरपुर पहुंचकर समूह के रूप में गाजीपुर बॉर्डर के लिए प्रस्थान करेंगे। आंदोलन में जाने वाले किसानों के शिष्टमंडल को ज्यादा से ज्यादा गिनती में सहभागिता करते हुए आंदोलन को समर्थन देना चाहिए।

वहीं गुरद्वारा श्री गुरु हरगोविंद सर नवाबगंज के जत्थेदार वीर अनूप सिंह ने कहा कि 8 माह से चल रहे किसान आंदोलन को सरकार द्वारा कोई वार्ता करके राहत ना दिए जाने पर सरकार की नियत का किसान विरोधी होने का पता चलता है। सभी किसानों से बारी बारी से किसान आंदोलन में शामिल होने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में गेहूं की कटाई एवं धान की फसल का पौधारोपण हो चुका है, लिहाजा किसान आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करें।

इस मौके पर राजेंद्र सिंह, गुरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, करनैल सिंह, सतनाम सिंह सैनी, प्रथम जल्होत्रा, अजायब सिंह धालीवाल, दर्शन सिंह, श्रेष्ठ सिंह, विक्रम सिंह, सुदेश डंग, वीरेंद्र सिंह, दलजीत सिंह सहित तमाम किसान मौजूद थे।
The post किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए आज प्रस्थान करेंगे किसान appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button