राशन लेने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

विधायक बत्रा के कैंप कार्यालय में लगी लोगों की भीड़

अक्षय पात्र संस्था द्वारा भिजवाई गई थी राशन की किटें

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। विधायक कैंप कार्यालय पर राशन वितरण के दौरान अव्यवस्था रही। राशन लेने के लिए जरूरतमंदों की भीड़ उमड़ गई। इसके बाद कार्यालय के दोनों गेट बंद कर दिए गए। कई लोग दीवार फांदकर अंदर आए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही और नहर पटरी पर जाम लगा रहा।

विधायक प्रदीप बत्रा के कैंप कार्यलय सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की प्रेरणा से अक्षय पात्र संस्था द्वारा क्षेत्र के लिए राशन किट भिजवाई गई थी। इस दौरान जिन लोगों को राशन दिया जाना था उनकी सूची बनायी गई थी। विधायक ने राशन किट जरूरमंदों को बांटी, एक-एक कर लोगों को किट देने के लिए बुलवाया गया। कैंप कार्यालय के बाहर सड़क पर भी लोगों की भीड़ लग गई। अंदर से राशन लेकर लोग बाहर निकलते रहे और बाहर से लोग अंदर आने का प्रयास करने लगे। भीड़ अधिक होने पर कार्यालय के दोनों गेटों को बंद कर दिया गया। इस दौरान कई लोग कार्यालय की दीवार फांदकर अंदर आ गए, कई देर तक वहां अव्यवस्था बनी रही।

विधायक कैंप कार्यालय के बाहर भीड़ के कारण नहर पटरी पर जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी, कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया था। विधायक कैंप कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 300 जरूरतमंदों को राशन किट बांटी गई। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि कोविड महामारी के दौर में किट का वितरण होने से जरूरतमंदों को इसका लाभ मिलेगा। कैंप कार्यालय पर पिछले 15 दिनों में लगभग 4 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि को संकट के समय लोगों को सहयोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि धरातल स्तर पर लोगों को सीधा सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और उनका यह प्रत्यक्ष उदाहरण सेवा केंद्र है जो कि बाया नहर किनारा सिविल लाइन में स्थित है। इस दौरान बीएल अग्रवाल, संजय त्यागी, संजय सैनी, भरत कपूर, दीपक अरोड़ा, नितिन, सावित्री मंगला आदि मौजूद रहे।
The post राशन लेने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button