थत्यूड़। लगड़ासु गांव में भद्रराज देवता के नवनिर्मित मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ मूर्ति की स्थापना की गई।

इस अवसर ग्रामीणों ने एवं बाहर से आए श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

रविवार को विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत ग्राम सभा लगड़ासु में भद्रराज देवता के नवनिर्मित मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ मूर्ति की स्थापना की गई। इस अवसर ग्रामीणों ने एवं बाहर से आए श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया। 

इस अवसर पर भद्रराज देवता मंदिर पुजारी सुनील रावत ने बताया कि ईष्ट देव भद्रराज देवता मंदिर विगत एक साल से निर्माणाधीन था। जो अब बनकर तैयार हो गया। रविवार सुबह कुल पुरोहित ब्राम्हण प्रवीन बधानी, गिरीश जोशी,जयंती प्रसाद बधानी के द्वारा पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भद्रराज देवता के जयकारों के साथ मंदिर में विधिवत ढंग से मूर्ति की स्थापना की गई। जिसमें ग्रामीणों द्वारा एवं दूर-दराज क्षेत्र से आये श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर मन्नतें मांगी। इस अवसर पर विभिन्न गांव से आई महिलाओं ने तांदी, रासों नृत्य भी किया। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अभिलाष कुमार, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा वीरेंद्र चंदेल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, ग्राम प्रधान लगड़ासु संगीता देवी,कांग्रेस नेता महिपाल सिंह रावत,डॉक्टर वीरेंद्र रावत,रणबीर रावत,सोबत सिंह कैंतुरा आदि लोग मौजूद रहे। 
The post थत्यूड़। लगड़ासु गांव में भद्रराज देवता के नवनिर्मित मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ मूर्ति की स्थापना की गई। appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button