मोरी के पोखरी-लुदराला में दो वर्ष से नहीं हुआ पंचायत का गठन

दो वर्ष से प्रशासक के भरोशे ही चल रही है ग्राम  पंचायत पोखरी-लुदराला।                   

ग्रामीण प्रधान चुनाव कराने की कर रहे है मांग,  आरक्षित प्रत्यासी न मिलने से टल गया था चुनाव।दैनिकभास्कर पुरोला:

मोरी विकास खण्ड का सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत पोखरी विगत दो वर्षों से प्रशासक के भरोसे चल रहा है जबकि पोखरी,लुदराला के ग्रामीण दो वर्षो से  प्रधान चुनाव की मांग कर रहे हैं।

ग्राम पंचायत में प्रधान न होने से गांव का विकास जंहा अवरुद्ध हो रहा है वंही विकास से संबंधित योजनाओं को लेकर ग्रामीण खुद ही विभागों में दौड़-भाग करते नजर आ रहे हैं।

2019 में पंचायत चुनाव हुए लेकिन गांव में प्रधान पद के लिए अनुसूचित जाति महिला सीट सुरक्षित होने से गांव में प्रत्याशी न मिलने से पद खाली रहा जबकि पंचायत राज एक्ट के अनुसार 6 माह में चुनाव होने थे लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत बिना प्रधान के ही चल रही है।

मोरी मुख्यालय से 12 किमी दूरी पर स्थित पोखरी ग्राम पंचायत में कामडा़,लुदराला  गांवों की जन संख्या 600 के करीब है। गांव की पूर्व प्रधान सुनीता देवी,राकेश,चैतराम व अजित सिंह,प्रमियांन,सोबन सिंह आदि का कहना है कि दो वर्षों से ग्राम पंचायत प्रधान विहीन है,प्रशासक के भरोशे चल रहा है गांव का विकास चोपट है,लोगों को छोटे छोटे कार्यों के लिए भी खुद ही व्लाक,अन्य विभागों के चक्कर काटनें पड रहे हैं,प्रधान न होने से गांवों का विकास बाधित हो रहा है। उन्होंने पंचायती राज विभाग पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में आरक्षित श्रेणी के प्रत्याशी न होने से सीट ओपन कर चुनाव करवाने की मांग की।

    कहा कि ग्रामीणों ने गांव में सुरक्षित सीट का उम्मीदवार न मिलनें को लेकर कई बार लिखित व मौखिक आरक्षण बदलनें की मांग की पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई जिसका खामियाजा ग्रामीणों को बगैर प्रतिनिधि भुगतना  पड रहा है।

ग्रामीणों ने पंचायत राज मंत्री व जिलाधिकारी से जल्दचुनाव कर पंचायत गठन की मांग की साथ ही एक माह में चुनाव न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। 
The post मोरी के पोखरी-लुदराला में दो वर्ष से नहीं हुआ पंचायत का गठन appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button