10 महीने में 43 बार कोरोना संक्रमित हुआ शख्स, 7 बार अस्पताल में हुआ भर्ती, अब बच गई जान

कोरोना ने पिछले साल से तबाही मचा रखी है. उसके बदलते वैरिएंट लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं. हालांकि, इन सबके बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोरोना हारेगा. ब्रिटेन के एक शख्स के लिए तो कोरोना ऐसा कहर बनकर आया कि उसे 7 बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. 43 बार उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

डेव स्मिथ ब्रिटेन में रहते हैं. वह एक रिटायर्ड ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर हैं. उनका दावा है कि वह 43 बार कोरोना की चपेट में आए. डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी बॉडी में कोरोना के एक्टिव वायरस थे. वह पिछले 10 महीने में 43 बार पॉजिटिव आए.

रिसर्चर इसे केस स्टडी के तौर पर देख रहे हैं. ऐसा दुनिया में और कहीं नहीं हुआ है. वह जिस उम्र में हैं और जिस तरह से कोरोना के अटैक झेले वह भी अपने आप में मिसाल है. बार-बार पॉजिटिव आने से वह जीने की उम्मीद ही छोड़ दिए थे.बार-बार बीमार पड़ने की वजह से स्मिथ को जॉब छोड़नी पड़ी. उन्होंने परिवार वालों को बुलाया और कहा कि अब उनकी मौत का समय है. अच्छी बात है कि इतनी बार कोरोना संक्रमित होने के बाद भी वह बच निकले. उन्हें 7 बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. 
The post 10 महीने में 43 बार कोरोना संक्रमित हुआ शख्स, 7 बार अस्पताल में हुआ भर्ती, अब बच गई जान appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button