रुड़की। चंद्रपुरी स्थित कुष्ठ आश्रम में निवासरत दिव्यांगजनों की सहायता हेतु शिविर का आयोजन

शिविर में दिव्यांगजनों के लिये राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाआंे की जानकारी देने के साथ ही दिव्यांगता से संबंधित मानसिक व शारीरिक व्यक्तियों का स्वास्थय परीक्षण कर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।

जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र द्वारा समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में महानगर के चंद्रपुरी स्थित कुष्ठ आश्रम में आयोजित शिविर में यहां निवासरत दिव्यांगजनों को दिव्यांगता से संबंधित सभी मानसिक व शारीरिक जानकारी उपलब्ध कराते हुए उनसे बचाव की जानकारी दी। शिविर में उनका स्वास्थय परीक्षण किया गया। स्वास्थय परीक्षण के बाद परामर्श दिया गया। शिविर में पहंुचे चिकित्सकों द्वारा दिव्यांगजनों के लिये केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए दिव्यांगजनों के आवेदन संबंधित योजनाओं के लिये भरे गये। इस दौरान कोरोना से बचाव व उपचार की बाबत भी जानकारी देते हुए बताया गया कि टीकाकरण कोरोना से बचाव के लिये अति आवश्यक है। सरकार की गाइडलाईन का पालन कर खुद को कोरोना से बचाया जा सकता है। डाॅ. राजीव कुमार ने बताया कि शिविर में दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण की जानकारी दी गयी, जिन्हें सहायता उपकरण की आवश्यकता है, उन्हें शीघ्र ही सहायता उपकरण उपलब्ध कराये जायेगे। इस अवसर पर सरिता, जया, प्रियांशी, अनुराधा, निधि सैनी, डाॅ. प्रदीप कुमार, डाॅ. आदेश शर्मा ने शिविर में अपना योगदान दिया।
The post रुड़की। चंद्रपुरी स्थित कुष्ठ आश्रम में निवासरत दिव्यांगजनों की सहायता हेतु शिविर का आयोजन appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button