वैक्सीनेशन के लिए धर्मगुरु करेंगे लोगों को जागरूक

भासकर समाचार सेवा

रुड़की। महानगर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत मुस्लिम समुदाय में टीकाकरण अभियान को तीव्रतम बनाने तथा जागरूकता पैदा करने के लिए जवाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पाण्डेय ने मुस्लिम धर्मगुओं व समाजसेवियों की बैठक ली।

जेएम ने कहा कि मुस्लिम समाज के कुछ अशिक्षित वर्ग के लोगों को व्हाट्सएप व अन्य माध्यमों से वैक्सीन के बारे में भ्रामक व बेबुनियाद जानकारी दिए जाने की सूचनाएं प्रशासन को मिल रही है, जिस कारण मुस्लिम इलाको में वैक्सिनेशन का कार्य धीमी गति से हो रहा है। अपूर्वा पांडेय ने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरुओं व समाज के गणमान्यजनों को वेक्सीन के विषय में गलतफहमियों को दूर कर वेक्सीनेशन में तीव्रता लाने के प्रयास करने चाहिए। जेएम ने कहा कि कुछ मुस्लिम इलाको में शत प्रतिशत वेक्सीनेशन भी हुआ जो जागरूकता का परिणाम है। बैठक में धर्म गुरुओं ने एएसडीएम पूरण सिंह राणा, तहसील प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों केप्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस इलाके में भी वैक्सिनेशन कैम्प लगाया जाए उसके लिए 3 दिन पहले सभी को सूचित किया जाना अवश्य है। मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा अनेक सुझाव दिए गए जिन पर शीघ्र अमल की बात जेएम ने की। बैठक में मुफ्ती इकराम, डॉ इरशाद मसूद, सर्वधर्म त्यौहार कमेटी के सदर व शायर अफजल मंगलौरी, मौलाना फैयाज, मुफ्ती सलीम, मौलाना अरशद, पार्षद मोहसिन अल्वी, जावेद फैंसी, सादात मसूद, विनीत त्यागी, मौलवी अरशद, हाफिज सुलेमान आदि ने अपने सुझाव पेश किए।
The post वैक्सीनेशन के लिए धर्मगुरु करेंगे लोगों को जागरूक appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button