प्राथमिक शिक्षा में अतिथि शिक्षक भर्ती को लेकर बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगारों में आक्रोश

गुरुवार को पुरोला में बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने एकत्रित होकर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर प्राथमिक शिक्षा में अतिथि शिक्षक परम्परा का विरोध कर गतिमान भर्ती में रिक्त पदों को शामिल कर भर्ती सम्पन्न करवाने को मांग की। प्रशिक्षित बेरोजगारों ने प्राथमिक स्तर पर  शिक्षामंत्री की अतिथि शिक्षक भर्ती की घोषणा पर चिंता व्यक्त करते हुए विरोध जताया और प्रदेश सरकार पर बेरोजगारों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार में विगत चार वर्षों से प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती नही हुई है विगत 6 माह पूर्व भर्ती के लिए केवल 22 सौ पदों पर विज्ञापन जारी किए गए थे जबकि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 4 हजार से अधिक पद रिक्त पड़े है। वंही सरकार प्राथमिक विद्यालयों में भी अतिथि शिक्षक भरने की बात कह रही है जिसका प्रदेश के प्रशिक्षित बेरोजगार विरोध करेंगे।प्रशिक्षितों ने ज्ञापन में कहा कि विगत पांच वर्षों से भर्ती न होने के कारण बीएड प्रशिक्षितों की बड़ी संख्या बेरोजगारी का दंश झेल रही है। प्रशिक्षित बेरोजगारों ने कहा कि गतिमान भर्ती प्रक्रिया में पद बढ़ाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिक्षामंत्री ने कई बार आश्वासन भी  दिया लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की गई। ज्ञापन में प्रशिक्षित बेरोजगारों ने प्राथमिक स्तर पर अतिथि शिक्षक परम्परा का विरोध व्यक्त करते हुए गतिमान भर्ती प्रक्रिया में सेवानिवृत्त, पदोनत्ति तथा अन्य समस्त रिक्त पदों को शामिल करते हुए भर्ती प्रक्रिया शीघ्र सुरु करने की मांग की वंही शीघ्र भर्ती प्रक्रिया सुरु न होने पर प्रदेश भर में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।ज्ञापन पर श्रीचंद चौहान,रविन्द्र,पवन सजवाण,रेखा नोटियाल जोशी,दीपिका,जबर दौरियाल, उपेंद्र शर्मा, बृजमोहन,राजेश कुमार,त्रेपन रावत,शिशपाल चौहान,दीपिका हिमानी,राजुली बत्रा आदि दर्जनों प्रशिक्षितों के हस्ताक्षर हैं। 
The post प्राथमिक शिक्षा में अतिथि शिक्षक भर्ती को लेकर बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगारों में आक्रोश appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button