ऑफिस बना अखाड़ा : हेड मास्टर बनने के लिए भिड़े शिक्षक, देखें VIDEO

क्या होगा जब बच्चों को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले ही खुद हिंसा पर उतारु हो जाएं। बिहार के मोतिहारी जिले में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां आदापुर के शिक्षा विभाग के ऑफिस में छोटी सी बात पर दो स्कूल टीचर आपस में ही भिड़ गए। बहस से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। फिर क्या था, दोनों शिक्षकों में जमकर लात-घूंसे चले।
गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। ऑफिस में ही दोनों ने एक-दूसरे को जमीन पर पटका और फिर जमकर हाथापाई हुई। यह सब कुछ ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) के सामने हुई। मामला बढ़ता देख वह वहां से भाग गए। पूरा मामला हेडमास्टर का प्रभार को लेकर हुआ।
बिहार के मोतिहारी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दो लोग आपस में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय संवाददाता के अनुसार वीडियो आदापुर के BRC भवन का है जहां दो शिक्षकों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई. #Viral #Motihari #Bihar #ViralVideo pic.twitter.com/XU8pLwkuCM— The Lallantop (@TheLallantop) October 14, 2021
नए प्राथमिक विद्यालय के प्रभार को लेकर हुआ विवादस्थानीय लोगों ने बताया कि चैनपुर सोनार टोला में एक नए प्राथमिक विद्यालय बनाया गया है। यहां प्रिंसिपल के प्रभार को लेकर महीनों से विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ऑफिस के निर्देश पर BEO हरेराम सिंह ने पत्र जारी किया।
इसमें वर्तमान प्रभारी प्रिंसिपल शिवशंकर गिरि व वरीय शिक्षक होने का दावा करने वाली शिक्षिका रिंकी कुमारी को अपनी शैक्षणिक व नियोजन से संबंधित कागजात तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद दोनों पक्ष सोमवार को BRC में कागजात जमा कराने आए। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। धीरे-धीरे मामला बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया। रिंकी के साथ आए एक शख्स और शिवशंकर गिरि के बीच मारपीट हुई थी।
DEO ऑफिस पहुंचा मामलाब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) हरेराम सिंह ने बताया कि घटना सोमवार की है। आदापुर BRC भवन में दो शिक्षक प्रभार लेने को लेकर आपस में ही भिड़ गए। मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ऑफिस को दे दी गई है। निर्देश के मुताबिक, दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, मारपीट की वजह पूछने पर हरेराम ने कहा कि उनहें नहीं पता ऐसा क्यों हुआ।The post ऑफिस बना अखाड़ा : हेड मास्टर बनने के लिए भिड़े शिक्षक, देखें VIDEO appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button