जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए किया बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन

 शिविर में बतौर मुख्यातिथि रहे स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत

पौड़ी

जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए शनिवार को  मिनी स्टेडियम खिर्सु में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाकर लोगों को लाभान्वित किया गया। साथ ही लोगों को विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी एवं उनकी समस्याओं को प्राप्त करते हुए निस्तारण किया गया। आयोजित शिविर में प्रदेश के  स्वास्थ्य  मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर महा लक्ष्मी किट तथा कोविड काल में बेहतर कार्य करने वाली आशा कार्यकत्री, एएनएम, वार्ड बॉय व पर्यावरण मित्रों को कोरोना वारियर्स प्रमाण पत्र वितरित किये गये। आयोजित शिविर में एएनएम की छात्राओं ने छात्रावास के भवन की जर्जर स्थिति से स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया, जिस पर  मंत्री डॉ. रावत ने भवन को ठीक करने के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की।

मुख्य विकास अधिकारी गढ़वाल प्रशांत कुमार आर्य की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में कुल 24 शिकायत प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में विद्युत, जल, सड़क, आदि प्रमुख समस्या से अवगत कराया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग, कृषि, पशुपालन, उद्यान, पर्यटन, वन, समाज कल्याण, सहित 18 से अधिक विभागों ने प्रतिभाग कर जन समस्या का निस्तारण किया। 

खिर्सू ब्लॉक शत प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन हो चुका है, जबकि जनपद पौड़ी 1-2 दिनों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला जनपद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार जनता की हितों में कार्य कर रही है। खिर्सू में डिग्री कॉलेज कुछ दिनों में प्रारंभ हो जायेगा। कहा कि खुशियों की सवारी योजना लांच की गई है, जिसके तहत 102 नम्बर पर कॉल कर गर्भवती महिला को घर से अस्पताल तथा अस्पताल से घर तक मुफ्त में लाया ले जाया जायेगा।    मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का तत्काल निस्तारण करें व संबंधित शिकायतकर्ता को भी जानकारी उपलब्ध कराएं। इस तरह के शिविर सभी विकास खंडों में आयोजित किये जाएंगे, जिससे आम जनमानस की समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा सम्पत सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी, मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, एसीएमओ व अन्य लोग मौजूद रहे
The post जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए किया बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button