अब खुद सही कर लें कोविड-19 टीका प्रमाण पत्र की गलतियां, जानिए कैसे

एटा।कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे प्रभावी तरीका वैक्सीनेशन है। जिन लोगों को इसकी एक भी डोज लगाई जा चुकी है, उन्हें इसका प्रमाणपत्र जारी किया जाता है। हालांकि कई बार कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र में कुछ गलतियां हो जाती हैं। अब प्रमाणपत्र में हुई गलतियों को कोविन पोर्टल पर खुद ही ठीक किया जा सकता है। इसके लिए कोविन पोर्टल पर नया ऑप्शन ऐड किया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राम सिंह ने बताया कि टीकाकरण प्रमाण पत्र में यदि कोई गलती हो जाती है। तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में प्रिंट हुए नाम, जन्म वर्ष और जेंडर में किसी भी प्रकार की गलती होती है तो इसे सुधार सकते हैं हालांकि यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि यह गलती सिर्फ एक बार ही सुधार सकते हैं। प्रमाणपत्र में नाम, जन्म वर्ष और जेंडर में बदलाव का मौका तो दिया जाएगा लेकिन ध्यान रहे कि इसमें सिर्फ दो में ही करेक्शन कर पाएंगे। इसका मतलब हुआ कि आप इन तीन व्यक्तिगत जानकारियों में बदलाव का एक मौका मिलेगा लेकिन इनमें से कोई शख्स सिर्फ दो ही जानकारियों को संशोधित कर सकेगा। अपडेट की हुई जानकारी फाइनल सर्टिफिकेट में दिखाई देगी।टीकाकरण प्रमाण पत्र में गलती होने की स्थिति में कोविन वेबसाइट ‘cowin.gov.in’ पर जाकर अपनी पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉगिन करें। इसके पश्चात ‘रेज ए इश्यू’ ऑप्शन पर क्लिक करके दी जा रही प्रक्रिया के अनुरूप सर्टिफिकेट में हुई त्रुटि को दूर किया जा सकता है।

कोविन वेबसाइट पर निम्न त्रुटियों के निवारण के विकल्प उपलब्ध हैं1: नाम/आयु/लिंग/फोटो आईडी में त्रुटियां2: द्वितीय खुराक लगने के पश्चात भी अनवैक्सीनेटेड प्रमाण पत्र का प्राप्त होना।3: विदेश यात्रा के लिए प्रमाण पत्र पर पासपोर्ट विवरण अंकित नहीं होना।4: कोविन पोर्टल पर लॉगिन किए जाने हेतु किसी अन्य के मोबाइल नंबर का उपयोग।5: कोविन पोर्टल पर लाभार्थियों का मोबाइल नंबर गलत होना।
The post अब खुद सही कर लें कोविड-19 टीका प्रमाण पत्र की गलतियां, जानिए कैसे appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button