लखीमपुर खीरी बवालः अखिलेश-शिवपाल हिरासत में, लखीमपुर में शव रखकर बैठे किसान-देखे तस्वीरें

लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा का असर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नजर आने लगा है। यहां लखीमपुर जाने से रोकने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। अखिलेश ने कहा कि किसानों पर अंग्रेजों के शासन से भी ज्यादा जुल्म भाजपा सरकार कर रही है। उन्होंने केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के इस्तीफे और किसानों को 2-2 करोड़ का आर्थिक सहायता देने की भी मांग की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
इन तस्वीरों में देखिए लखीमपुर खीरी-लखनऊ हिंसा की तस्वीरें…

सीतापुर में हाउस अरेस्ट के बाद प्रियंका गांधी झाड़ू लगा रही हैं।

उत्तर प्रदेश: युवा कांग्रेस ने सीतापुर में लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/6bR3pMVxyS— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2021
Threatening police officers just because they were doing their duty? This is very shameful behaviour by @priyankagandhi pic.twitter.com/DMqhhEvrEp— Vishnu Vardhan Reddy (@SVishnuReddy) October 4, 2021

उधर, अखिलेश के धरने से कुछ दूरी पर भीड़ ने पुलिस की एक जीप को आग के हवाले कर दिया है। पुलिस ने विपक्ष के कई नेताओं को लखीमपुर खीरी पहुंचने से रोकने के लिए उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है। इनमें बसपा महासचिव सतीश मिश्र, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, आराधना मिश्रा और शिवपाल यादव शामिल हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस सुबह ही हिरासत में ले चुकी है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर जाम के हालात हैं।

क्या है मामला
लखीमपुर खीरी में रविवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर कथित तौर पर गाड़ी चढ़ा दी। ये किसान डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का विरोध कर रहे थे। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। ASP अरुण कुमार सिंह ने 8 मौतों की पुष्टि की है, जिनमें 4 किसान थे और बाकी 4 या तो उस गाड़ी में सवार थे, जिसने किसानों को कुचला था या मंत्री के काफिले में शामिल दूसरी गाड़ियों में बैठे थे। घटना के बाद गुस्साए किसानों ने 2 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद ही दूसरे जिलों में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।The post लखीमपुर खीरी बवालः अखिलेश-शिवपाल हिरासत में, लखीमपुर में शव रखकर बैठे किसान-देखे तस्वीरें appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button