24 घंटों में सामने आए कोरोना के 26,727 नए मामले, 277 मरीजों की मौत

नई दिल्ली  । कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों में संख्या में इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 27 हजार 271 मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 278 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल, देश में 2 लाख 68 हजार 546 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। नए आंकड़ों को मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 3 करोड़ 37 लाख 65 हजार 488 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक 4 लाख 48 हजार 372 मरीज जान गंवा चुके हैं। भारत में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अबतक करीब 89 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार शाम सात बजे तक 58 लाख से अधिक खुराकें दी गई। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अबतक देश में कुल 64,98,28,333 पहली खुराक और 23,97,86,150 दूसरी खुराक दी गई है।

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 3,063 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,50,856 हो गई है, जबकि 56 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,39,067 तक पहुंच गई है।राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 3,198 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,71,728 हो गई है।

केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 15,914 नए मामले आए और 122 संक्रमितों की मृत्यु हो गई जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,80,885 हो गई, वहीं कुल मृतक संख्या 25,087 पहुंच गई। राज्य में एक दिन में 16,758 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 45,12,662 हो गई है। इस समय 1,42,529 मरीज उपचार करा रहे हैं।

दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, जबकि 47 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत रही। अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने कोरोना वायरस के संक्रमण से दिल्ली में पांच लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सात, 16 और 17 सितंबर को एक-एक मरीज की मौत हुई जबकि 28 सितंबर को दो मरीजों ने कोविड-19 की वजह से जान गंवाई। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अबतक महामारी से 25,087 लोगों की मौत हुई है।
The post 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 26,727 नए मामले, 277 मरीजों की मौत appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button