विश्व पर्यटन दिवस : जानें क्यों मनाया जाता है ?

घूमना-फिरना, नई-नई जगहों पर जाना, नई-नई जगहों को देखना और इन जगहों से यादें बटोरकर लाना, भला किसे अच्छा नहीं लगता? लोग चाहें कितने भी व्यस्त क्यों न हो, लेकिन अपने इस बिजी शेड्यूल से वो घूमने का समय जरूर निकालते हैं। बस अंतर इतना है कि कोई अपने दोस्तों संग ट्रैवल करना पसंद करता है, तो कोई अपने परिवार संग ट्रिप प्लान करता है। लेकिन घूमने लगभग सभी लोग समय-समय पर जाते हैं। वहीं, पर्यटन आज के समय में एक रोजगार बन चुका है और कई लोगों का घर इसी से चलता है। भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के कोने-कोने में लोग घूमने जाते हैं और वहां जाकर एक अलग दुनिया में खो जाते हैं। वहीं, हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है, . 

दरअसल, पर्यटन से रोजगार बढ़ता है और इसलिए विश्व पर्यटन दिवस के जरिए लोगों में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाने और ज्यादा से ज्यादा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। इस दिन के जरिए देश-विदेश के सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित किया जाता है।बात अगर इस विश्व पर्यटन दिवस की शुरुआत की करें, तो 1970 में विश्व पर्यटन संस्था द्वारा इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई थी। इसके बाद 27 सितंबर 1980 को पहली बार विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया था और तब से हर साल 27 सितंबर के दिन ही विश्व पर्यटन दिवस को मनाया जाता है।

दरअसल, इस दिन को मनाने का सीधा सा एक उद्देश्य है और वो है पर्यटन के जरिए लोगों के लिए रोजगार पैदा करना। जब किसी जगह पर लोग घूमने जाएंगे, तो वहां ठहरेंगे, नई-नई जगहों पर घूमेंगे, अपने लिए खरीदारी करेंगे, खानपान करेंगे आदि। ऐसे में वहां इन सुविधाओं को पूरा करने के लिए लोगों की जरूरत पड़ेगी, जिससे रोजगार के मौके पैदा होंगे।

विश्व टूरिज्म डे की इस वर्ष की थीम है ‘टूरिज्म फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ’ यानी सबकी सम्मिलित वृद्धि। जाहिर है क्योंकि टूरिज्म उद्योग दुनिया भर में रोजगार बढ़ाने और इकोनॉमी को ऊंचा उठाने का जरिया है। कई देश तो पूरी तरह इस पर ही निर्भर हैं। इसलिए जरूरी है कि इस उद्योग को जीवंत रखा जाए। कोरोना के चलते पहले ही दुनियाभर में इस उद्योग को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है। अब लॉकडाउन हटने के बाद एक बार फिर इस उद्योग को राहत मिलना शुरू हुई है।कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए लोगों के मन में डर भी है। इस डर को हटा कर यात्रा की जा सकती है, यदि आप बाकी सावधानियां और नियम ध्यान में रखते हैं तो।

 इसलिए इन बातों पर गौर जरूर करें-सबसे पहली चीज है वैक्सीनेशन। विदेश जाने वाले लोगों से लेकर भारत में भी विभिन्न जगहों पर घूमने वाले लोगों तक हर व्यक्ति के लिए वैक्सीन के दोनों डोज़ बहुत बड़ी राहत हो सकते हैं। कई जगह तो इसके बिना प्रवेश ही सम्भव नहीं है। इसलिये वैक्सीन लगवाकर ही यात्रा का प्लान बनाएं। ध्यान रखें कि आपकी यात्रा वैक्सीन के तुरन्त बाद न हो। कम से कम 15 दिन बाद यात्रा करें।अगर सिर्फ बोरियत खत्म करना और परिवार या मित्रों के साथ समय बिताना ही आपकी प्राथमिकता है तो कोशिश करें कि घर से ज्यादा दूर जाने की बजाय आस-पास ही घूमने जाएं।जिस जगह जा रहे हों वहां का कोविड रेट यानी कितने पेशेंट्स रोज मिल रहे हैं, उसे चैक करें। ऐसी जगह का प्लान बनाएं जहां भीड़ और खतरा कम से कम हो।अपने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, टेस्ट रिपोर्ट आदि को हमेशा साथ रखें।यदि डेस्टिनेशन ज्यादा दूर की न हो तो अपनी कार से ही ट्रेवल करें। इससे आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट में होने वाली परेशानियों और संक्रमण के खतरे से बच सकेंगे। साथ ही आपको बार बार टैक्सी आदि ढूंढने के टेंशन भी नहीं रहेगा।ट्रेन या बस में सफर इस समय सबसे ज्यादा खतरे से भरा हो सकता है। लेकिन अगर इन साधनों से ही जाना पड़े तो अतिरिक्त सतर्कता बरतें। अपनी सीट को सेनेटाइज करने के बाद बैठें या सोएं। कुछ भी बाहर का खाने की बजाय घर से भोजन बनाकर ले जाएं। पानी पर्याप्त मात्रा में साथ रखें। यदि बाहर का पानी खरीदना भी पड़े तो बॉटल को सेनेटाइज करें, फिर उपयोग में लाएं। अपनी चादर, तकिया साथ रखें और मास्क पूरे समय लगाए रखें।हवाई जहाजों में तो आजकल पीपीई किट्स पहनकर जाना भी अलाउड है। वैसे हवाई जहाज में आजकल यात्रा को लेकर बहुत सतर्कता बरती जा रही है। और यह कम समय मे आपको गंतव्य तक भी पहुंचाती है। तो इसे चुनना भी कुछ हद तक सेफ है।अपना सामान नई स्थितियों के अनुसार पैक करें। इसमे मास्क, ग्लव्ज़ और सेनेटाइजर जरूर हों इसका ध्यान रखें।यदि आप ट्रैकिंग, कैम्पिंग आदि जैसे एडवेंचर ट्रिप पर जा रहे हैं तो एक बार उस जगह पर लगे प्रतिबंधों आदि के बारे में जानकारी जरूर लें। शासकीय स्तर पर कई जगह सार्वजनिक गतिविधियों को बंद कर दिया गया है या वहां विशेष नियम लागू हैं। ऐसे में यदि आप उसी जगह जाते हैं तो निराश होकर लौटेंगे। बेहतर है पहले से इस बारे में पता लगा लिया जाए।रास्ते में खाने पीने या पब्लिक वॉशरूम यूज़ करने से जितना हो सके उससे बचें।होटल बुक करने से पहले वहां की सारी सुविधाओं के बारे में पता लगाएं। हालांकि आजकल ज्यादातर जगह सेनेटाइज़ेशन को लेकर बहुत ध्यान रखा जा रहा है। फिर भी सेनेटाइजर और मास्क का साथ कभी न छोड़ें।बहुत भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। यह याद रखें कि आप सुरक्षित रहेंगे तो घूमने के और भी मौके मिलेंगे।एक बात का ध्यान रखना आवश्यक हैं की ऐसी होटल चुने जहां सफाई के साथ मांसहार और शाकाहार एक स्थान से तो प्रदाय नहीं किया जाता हैं .

इन दिनों नदियों ,तालाबों ,झिरनों में नहाने से बचे .

पहाड़ी क्षेत्रो में जहाँ भू स्खलन या चट्टानें गिर रहे हो वहां न जाए .सावधानियां आपकी स्वयं की होना जरुरी हैं कारण प्रभावित आप ही होंगे .
The post विश्व पर्यटन दिवस : जानें क्यों मनाया जाता है ? appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button