गोरखपुर में महंत को भूमाफियाओं से जान का खतरा

गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह गोरखपुर स्थित गोरक्षनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। हिंदू सेवाश्रम और यात्री निवास में आए करीब 200 फरियादियों की मुख्यमंत्री ने समस्याएं सुनी और उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस बीच दो गंभीर मामले सीएम के सामने पहुंचे।रामगढ़ताल इलाके के महेवा एहतमाली स्थित सम्मय माता के जिस मंदिर से सीएम योगी ने बीते 26 जुलाई को कब्जा हटवाया था, वहां के महंत को चेतन गिरी उर्फ नागा बाबा को फिर जान से मारने की धमकी मिलने लगी है। डरे हुए महंत को मंदिर छोड़कर जाना पड़ा। महंत ने सीएम से कहा कि भूमाफिया उनकी हत्या कर देंगे।

सीएम ने महंत की शिकायत सुनते ही तत्काल वहां मौजूद अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद महंत के मंदिर से बाहर निकलते ही फलमंडी पुलिस ने महंत को फोन कर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन महंत का आरोप है कि भू- माफियाओं को फलमंडी चौकी का संरक्षण प्राप्त है, इसलिए उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है।

इसके साथ ही एक हिंदु युवा वाहिनी के कार्यकर्ता का मामला भी सीएम योगी के सामने पहुंचा। कार्यकर्ता ने गुहार लगाई कि कुछ दबंग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और पुलिस कार्रवाई के बजाए उन्हें ही प्रताड़ित कर रही है। यह सुनते ही वहां मौजूद एसएसपी को सीएम ने जैसे ही गुस्से से देखा, वह अपनी सफाई देने लगे और तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया।वहीं, इस बार जनता दरबार में सबसे अधिक महिलाएं पहुंची। जितने प्रार्थना पत्र सीएम के सचिव के हाथ में नहीं थे, उससे कहीं अधिक प्रार्थना पत्र एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के हाथ में देखे गए। ऐसे में सीएम को भी इस बात का एहसास हो गया कि आज भी थानों पर जनता की सुनवाई नहीं होती।
The post गोरखपुर में महंत को भूमाफियाओं से जान का खतरा appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button