सीतापुर : काम करो या फर्जी बैठकें बंद करो

-सांसद ने की बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक, बैंक अधिकारियों को दी नसीहतसी0डी0 रेशियो को मानक के अनुसार ठीक किया जाये

सीतापुर। अगर काम नहीं करना है तो इन फर्जी बैठकों के करने से क्या फायदा। शासन द्वारा बैंकों के माध्यम से संचालित सभी लाभार्थीपरक ऋण योजनाओं का पूर्ण लाभ जनता को समय से मिले, यह सुनिश्चित किया जाये। बैंकों में कोई भी पत्रावली अनावश्यक रूप से लम्बित न रहे। सभी प्रकरणों का समय से एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये।

 उक्त निर्देश सांसद सीतापुर राजेश वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक के दौरान दिये। सांसद ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं से पात्रों को समय से लाभान्वित किया जाये। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि बैंक अधिकारी एवं विभाग बेहतर आपसी समन्वय से लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करायें। सभी योजनाओं के लक्ष्यों को समय से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये। सांसद ने कहा कि सरकार इन योजनाओं के प्रति अत्यन्त गम्भीर है। इन योजनाओं की उच्च स्तर पर भी नियमित समीक्षा की जा रही है। बैठक में अनुपस्थित बैंकों के प्रतिनिधियों का स्पष्टीकरण तलब करते हुये उन्हें चेतावनी जारी करने के निर्देश भी दिये।

किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने की स्थिति की समीक्षा के दौरान यूनियन बैंक आफ इण्डिया, इण्डियन ओरवसीज बैंक, बैंक आफ महाराष्ट्र, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के प्रतिनिधियों को सुधार के निर्देश दिये। सी0डी0 रेशियो में यूको बैंक, इण्डियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक आफ इण्डिया एवं नैनीताल बैंक को सुधार हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि सी0डी0 रेशियो को मानक के अनुसार ठीक किया जाये। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत सी0सी0एल0 लिंकेज के लम्बित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी सांसद ने दिये। प्रधानमंत्री बुनकर क्रेडिट कार्ड योजना में खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सांसद ने विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि बैंकों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुये अधिक से अधिक पात्रों को लाभान्वित कराये तथा लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण भी सुनिश्चित कराये।

 बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने सभी बैंकर्स को प्रेरित करते हुये कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त एवं स्वावलम्बी बनाये जाने की महत्वपूर्ण योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत संचालित की जा रही हैं। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूहों के खाते खोलने, क्रेडिट लिंकेज आदि प्रकरणों का समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित कराये। बैंकर्स उन्हें आवश्यक जानकारियां एवं सहयोग भी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्स एवं अधिकारी टीम भावना से कार्य करते हुये सभी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि अरविन्द मोहन मिश्र, परियोजना अधिकारी (डूडा) सुधीर गिरि, लीड बैंक मैनेजर अनल कुमार, सांसद मिश्रिख के प्रतिनिधि, आर0बी0आई के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित रहे।

 बैंकों की हीलाहवाली से लटकी रहती हैं योजनाएंआपकी जानकारी केे लिए बता दें कि बैंकों द्वारा योजनाओं के संचालन में किस तरह से हीलावहवारली की जाती है यह तो बैठकों के दौरान जब समीक्षा होती है तब खुद व खुद पोल खुल जाती है। चाहे वह डूडा विभाग की स्वनिधि योजना हो या समूहों के खाता खोलने की अथवा खादी गामोद्योग की योजनाए। इन बैंक प्रबंधकों द्वारा किसी भी फाइल पर बिना कमीशन लिए कोई बात नहीं की जाती है। जिसकी शिकायतें अक्सर डीएम के यहां सामने आती रहती है।
The post सीतापुर : काम करो या फर्जी बैठकें बंद करो appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button