Weather news update: दिल्ली NCR में बारिश का दौरा जारी, जानें मौसम का अपडेट्स

भोपाल (Bhopal)। दिल्ली-NCR में बारिश का दौरा फिर से शुरू हो गया है, इधर मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. भोपाल समेत अलग-अलग जिलों में शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश (Rain) से मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

वेदर अपडेट्स

इन जिलों में बारिश का अलर्टमौसम वैज्ञानिकों ने 24 घंटे के अंदर बैतूल, खरगोन, धार, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, देवास और छतरपुर में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. इसके अलावा भोपाल, सागर, होशंगाबाद, रीवा, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर व चंबल संभाग में हल्की से सामान्य बारिश की संभावना है.

इन जिलों में हुई बारिशराजधानी में दोपहर बाद से रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, मंदसौर और सागर समेत अन्य जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया. इस दौरान सबसे अधिक बारिश इंदौर में दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

ये जिले हैं रेड जोन मेंप्रदेश के 11 जिले अभी भी रेड जोन में हैं. यहां काफी कम बारिश हुई है. इन जिलों में धार, खरगोन, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट शामिल हैं.

ये जिले ग्रीन जोन मेंप्रदेश के भोपाल, उज्जैन, इंदौर, आलीराजपुर, बड़वानी, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, शाजापुर, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, मंडला और डिंडौरी जिले ग्रीन जोन में हैं.
The post Weather news update: दिल्ली NCR में बारिश का दौरा जारी, जानें मौसम का अपडेट्स appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button