मॉडल के बाल काटना सैलून को पड़ा महंगा, देना होगा 2 करोड़ मुआवजा; जानें पूरा मामला

दिल्ली के एक नामी गिरामी सैलून को एक मॉडल के बाल काटने इतने महंगा पड़ गया कि उसे दो करोड़ का मुआवजा देना पड़ गया. राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निस्तारण आयोग यानी कि (NCDRC) ने दिल्ली एक सैलून को एक महिला को दो करोड़ देने का निर्देश दिया है.

सैलून पर आरोप है कि उसने महिला के बाल गलत तरीके से काटे और गलत हेयर ट्रीटमेंट देकर बालों को स्थाई नुकसान पहुंचाया. एक रिपोर्ट के मुताबिक ये सैलून दिल्ली के एक होटल में स्थित है जहां अप्रैल 2018 में आशना रॉय अपने बालों के ट्रीटमेंट के लिए गई थी.

वो एक हेयर प्रोडक्ट की मॉडल थी उन्होंने उन्होंने कई बड़े हेयर केयर ब्रांड के लिए मॉडलिंग की है. लेकिन सैलून के उनके निर्देश से उलट गलत बाल काटने के कारण उसे अपने काम से हाथ धोना पड़ा और आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा जिससे उनका रहन-सहन तो बदला ही टॉप मॉडल बनने का सपना भी टूट गया.

आशना ने सैलून में साफ तौर पर लंबे बालों को आगे से लंबे फ्लेक्स कर रखने और पीछे से बालों को 4 इंच काटने को कहा था लेकिन हेयर ड्रेसर ने अपनी मर्जी से महज 4 इंच बाल छोड़कर उसके लंबे बालों को पूरी तरह से काट दिया.

उसने इस बारे में मैनेजर से शिकायत की तो उसने फ्री हेयर ट्रीटमेंट की पेशकश की आशना रॉय का दावा है कि इस दौरान केमिकल से उसके बालों को स्थाई नुकसान हुआ जिसे लेकर वो राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग पहुंची और तीन करोड़ रुपए मुआवजा मांगा.

बता दें कि इस मामले में अब आयोग ने आदेश दिया कि शिकायतकर्ता को दो करोड़ रुपए का मुआवजा दिया और ये मुआवजा 8 सप्ताह के भीतर शिकायतकर्ता को दी जाए.
The post मॉडल के बाल काटना सैलून को पड़ा महंगा, देना होगा 2 करोड़ मुआवजा; जानें पूरा मामला appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button